10वीं के नतीजे घोषित, चार छात्रों ने एक साथ किया टॉप
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए। बोर्ड ने तय समय से पहले ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इससे पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट शाम 4 बजे तक जारी किए जाएंगे, लेकिन रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए गए हैं।
इसमें 4 छात्रों ने एक साथ टॉप किया है। इन सबने 500 में से 499 नंबर हासिल किए हैं। गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, शामली की नंदिनी गर्ग, कोचिन की श्रीलक्ष्मी जी ने एक साथ टॉप किया है।
परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने के 3 दिन बाद ही 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने का फैसला किया।
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने छात्रों को बधाई दी है।
शामिल हुए 16 लाख
इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 10वीं कक्षा की परीक्षा के कुल 16,38,428 छात्र शामिल हैं। वहीं 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 छात्र शामिल हुए थे। इस बार परीक्षा में कुल 8 ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी परीक्षा दी थी, जिसमें 6 ट्रांसजेंडर 10वीं कक्षा के थे।
कब हुआ था CBSE 10वीं परीक्षा का आयोजन
बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच किया था। इस बार बोर्ड ने पेपर लीक की वजह से गणित का पेपर रद्द कर दिया था हालांकि छात्रों के विरोध के बाद परीक्षा का आयोजन दोबारा ना करवाने का फैसला किया था।
CBSE ने जल्दी जारी किए रिजल्ट
बोर्ड इस बार पिछले साल के मुकाबले जल्द नतीजे जारी करने जा रहा है। इस बार बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट जारी होने में देरी हो सकती है, लेकिन बोर्ड ने जल्दी परिणाम जारी करने का फैसला किया। पिछले साल परीक्षा के नतीजे 3 जून को जारी किए गए थे जबकि इस बार 29 मई को ही परीक्षार्थी अपने नतीजे देख सकेंगे।
4 हजार से ज्यादा केंद्रों पर हुई 10वीं की परीक्षा
सीबीएसई ने 10वीं परीक्षा का आयोजन भारत में 4,453 परीक्षा केंद्र और देश से बाहर 78 परीक्षा केंद्र पर करवाया था। वहीं नकल को रोकने के लिए सीबीएसई ने राज्य प्राधिकरणों एवं स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पर्याप्त व्यवस्थाएं की थी।
कैसा रहा CBSE 12वीं का रिजल्ट
हाल ही में जारी किए गए नतीजों में 83.01 फीसदी छात्र पास हुए। वहीं गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने 99.8 मार्क्स के साथ ऑल इंडिया टॉप किया है।