Advertisement
13 May 2024

सीबीएसई का दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित, 93.6 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जिसमें 93.6 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि दसवीं कक्षा के नतीजों में 94.75 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं और लड़कों की तुलना में 2.04 प्रतिशत अधिक छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।

उन्होंने कहा कि 47 हजार से अधिक छात्रों ने इस परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वहीं 2.12 लाख से अधिक विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि 1.32 लाख से अधिक छात्रों को ‘कंपार्टमेंट’ श्रेणी में रखा गया है और इसमें पिछले साल की तुलना में मामूली कमी आई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CBSE, results, education
OUTLOOK 13 May, 2024
Advertisement