Advertisement
02 April 2018

CBSE पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट दोबारा परीक्षा को लेकर 4 अप्रैल को करेगा सुनवाई

File Photo

परीक्षा लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट सीबीएसई बोर्ड की दोबारा परीक्षा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली हाई कोर्ट भी इस मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है।  

दिल्ली हाई कोर्ट में पीआईएल दायर करके मांग की गई है कि सीबीएसई पेपर लीक मामले की कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई बोर्ड की दोबारा परीक्षा कराए जाने को लेकर दायर याचिका पर 4 अप्रैल को सुनवाई करने का फैसला किया है।

CBSE के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तीन पिटीशंस फाइल की गई है, जिस पर सुनवाई करने के लिए कोर्ट तैयार हो गया है। इन तीनों पिटीशंस पर एक साथ सुनवाई के लिए कोर्ट ने 4 अप्रैल की तारीख तय की है। इन पिटीशंस में CBSE के इस फैसले को गलत बताते हुए पेपर लीक के मामले की जांच CBI से कराए जाने की भी मांग की है।

Advertisement

वहीं, इसी मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में भी दो पिटीशंस फाइल की गई है, जिनपर सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं की गई है।

सुप्रीम कोर्ट में तीन पिटीशंस फाइल

CBSE पेपर लीक होने के बाद री-एग्जाम कराए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तीन पिटीशंस फाइल की गई हैं। पहली पिटीशंस दीपक कंसल की तरफ से दाखिल की गई है। इसमें उन्होंने मांग की है कि दोबारा एग्जाम कराए जाने की बजाय पुराने एग्जाम के आधार पर ही रिजल्ट डिक्लेयर किया जाए और पेपर लीक की जांच CBI से कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने ये भी मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच ठीक तरीके से करने के लिए एक हाईलेवल कमेटी का गठन किया जाए।

दूसरी पिटीशन केरल के कोचीन शहर में 10वीं के स्टूडेंट रोहन मैथ्यू ने दायर की है। रोहन ने अपनी पिटीशन में सुप्रीम कोर्ट से CBSE के फैसले को रद्द करने की मांग करते हुए पहले हो चुके एग्जाम के आधार पर ही रिजल्ट घोषित करने की मांग की है। रोहन ने अपनी पिटीशन में कहा है कि दोबारा एग्जाम होना स्टूडेंट्स के साथ ज्यादती है।

तीसरी पिटीशन एडवोकेट अलख आलोक श्रीवास्तव की तरफ से फाइल की गई है। इसमें उन्होंने भी CBI से जांच की मांग की है। साथ ही ये भी कहा है कि 10वीं और 12वीं के हर स्टूडेंट्स को 1-1 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।

हाई कोर्ट में भी दो पिटीशंस

- पहली पिटीशन ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन की तरफ से फाइल की गई है, जिसमें पेपर लीक की जांच कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग की गई है।

- दूसरी पिटीशन सोशल ज्यूरिस्ट नाम के NGO की तरफ से दाखिल की गई है, जिसमें मांग की गई है कि 10वीं मैथ्स का पेपर जुलाई की बजाय अप्रैल में ही कराए जाने की मांग की गई है। हालांकि, इन पिटीशन पर सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं की गई है। 

छात्रों के निशाने पर बोर्ड

गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा का गणित और अर्थशास्त्र का पेपर लीक हो जाने के बाद लगातार बोर्ड छात्रों के निशाने पर है। तमाम छात्र बोर्ड को इस मामले में जमकर घेर रहे हैं। इस मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमे से 2 प्राइवेट स्कूल के टीचर हैं, जबकि एक कोचिंग संचालक है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CBSEPaperLeaks, Supreme Court, to hear pleas relating, to CBSE re-examination, on April 4
OUTLOOK 02 April, 2018
Advertisement