Advertisement
29 December 2022

सीबीएसई ने जारी की 10वीं, 12वीं की डेट शीट; 15 फरवरी से शुरू होंगे पेपर, यहां क्लिक कर जाने पूरा शेड्यूल

file photo

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी।

डेटशीट जारी करते हुए बोर्ड ने कहा कि दो विषयों के बीच पर्याप्त गैप दिया गया है और तारीखें तय करने में प्रतिस्पर्धी प्रवेश परीक्षाओं जैसे अन्य कारकों को भी ध्यान में रखा गया है। सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2023 से 21 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। जबकि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2023 से 05 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएगी। अधिकांश पेपरों की परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा। वहीं, सीबीएसई 12वीं बोर्ड प

परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप के पेपर से शुरू होगी और साइकोलॉजी के पेपर के साथ खत्म होगी। कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का परीक्षा समय अधिकांश पेपरों के लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा। सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा और थाई पेपर के साथ शुरू होगी और गणित के मानक और गणित के बेसिक पेपर के साथ समाप्त होगी।

Advertisement

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से जेईई मेन, नीट यूजी और सीयूईटी यूजी आदि प्रवेश-परीक्षाओं की परीक्षा तिथियां पहले ही घोषित कर दी थी। सीआईएससीआई की ओर से आईसीएसई और आईएससी बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया जा चुका था।

डेट शीट देखने के लिए ये है वेबसाइट
- cbse.gov.in

- cbse.nic.in

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 29 December, 2022
Advertisement