Advertisement
08 May 2020

10वीं-12वीं की बची परीक्षा की तारीख का ऐलान, एक से 15 जुलाई के बीच सीबीएसई करेगी आयोजित

File Photo

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बाकी बची 10वीं 12वीं की परीक्षा-तिथियों का ऐलान कर दिया है। ये परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होंगी।

एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने ट्वीट कर कहा, 'लंबे समय से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतजार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।'

जेईई मेन्स और नीट परीक्षा की तिथि हो चुकी है घोषित

Advertisement

इससे पहले सीबीएसई ने जेईई मेन्स और नीट परीक्षा की तिथि घोषित की थी। जेईई मेन परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक होगी। वहीं, नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी। 

जेईई एडवांस्ड 2020 की परीक्षा 23 अगस्त को

वहीं, ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम (जेईई) एडवांस्ड 2020 की परीक्षा 23 अगस्त को आयोजित की जाएगी। ये जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री (एमएचआरडी) रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने गुरुवार को दी थी। बता दें,पिछले साल की तुलना में इस बार कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से परीक्षा तीन महीने लेट होगी। इससे पहले यह परीक्षा 17 मई को होने वाली थी। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा था, “जेईई मेन्स की परीक्षा तिथियों की घोषणा के बाद आज जेईई एडवांस्ड की परीक्षा की तिथि 23.08.2020 निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।“ इसके साथ ही निशंक ने एक वीडियो भी शेयर किया था।

83 विषयों की परीक्षाएं स्थगित हुई थीं

बता दें कि लॉकडाउन के चलते 10वीं 12वीं के कुल 83 विषयों की परीक्षाएं बीच में स्थगित करनी पड़ी थीं। सीबीएसई ने फैसला लिया था कि इनमें से अब 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी। ये वो पेपर हैं जो अगली क्लास में प्रमोट होने और स्नातक कोर्स में दाखिला लेने के लिए जरूरी हैं। बोर्ड और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा था कि लॉकडाउन खत्म होने और स्थिति सामान्य होने के बाद बाकी बचे सभी 29 विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CBSE to conduct, class 10th and 12th board exams, from July 1st to July 15th
OUTLOOK 08 May, 2020
Advertisement