Advertisement
06 May 2019

सीबीएसई ने जारी किए 10वीं के नतीजे, केरल की भावना एन शिवदास ने किया टॉप

Symbolic Image

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। केरल की भावना एन शिवदास ने पूरे देश में टॉप किया है। उन्हें 500 में से 499 अंक मिले हैं। इस बार कुल 91.1 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इनमें त्रिवेंद्रम से 99.85 फीसदी, चेन्नई से 99 फीसदी, अजमेर से 95.89 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं की तरह 10वीं के रिजल्‍ट को लेकर भी छात्रों को सरप्राइज दे दिया है। लोकसभा चुनाव के चलते इस बार नतीजे जल्दी जारी किए जा रहे हैं। दरअसल 2 अप्रैल को 12वीं के रिजल्‍ट भी बोर्ड ने ‌बिना किसी पूर्व सूचना के ही जारी कर दिए थे। इसके बाद बोर्ड की तरफ से जारी सूचना में 5 मई को 10वीं परिणाम घोषित होने की संभावना जताई थी, लेकिन बाद में इस डेट को भी रिजल्‍ट नहीं जारी हुआ था।

इसके बाद सीबीएसई पब्‍ल‍िक रिलेशन ऑफिसर रमा शर्मा ने इन खबरों को अफवाह बताया था। उनके मुताबिक ये खबर सामने आई थी कि जब भी बोर्ड रिजल्‍ट घोषित करेगा तो उसके पहले तारीखों का ऐलान किया जाएगा। उसके बाद से तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया कि अगले सप्‍ताह दसवीं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे लेकिन अब इन सभी खबरों के बीच में बोर्ड ने आखिरकार रिजल्‍ट घोषित कर दिया।

Advertisement

कैसे करें चेक-

स्‍टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाएं।

स्‍टेप 2: होमपेज पर जाकर Class 10 Result 2019 पर क्‍ल‍िक करें।

स्‍टेप 3: अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और एडमिट कार्ड में दिए गए अन्‍य विवरण एंटर करें।

स्‍टेप 4: इसके बाद 'Submit' बटन प्रेस करें।

स्‍टेप 5: स्‍क्रीन पर आपका रिजल्‍ट आ जाएगा। उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

12वीं के नतीजे हो चुके घोषित

सीबीएसई ने 2 फरवरी से 29 मार्च तक 27 लाख छात्रों के लिए 10वीं बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं। साल 2018 में 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्‍टर करने वाले छात्रों में से 86.70% ने एग्‍जाम क्‍वालिफाई किया है। वहीं हाल ही में जारी हुए 12वीं का रिजल्ट 83.4% रहा था। पिछली कई बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 79.40 प्रतिशत लड़कों की तुलना में 88.70 प्रतिशत लड़कियां पास  हुई हैं। इस साल बड़ी संख्या में लड़कियों ने टॉप करके इतिहास बनाया है। टॉप तीन में 23 स्‍टूडेंट्स हैं, जिनमें 16 लड़कियां हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Central Board of Secondary Education, CBSE, Class 10th results
OUTLOOK 06 May, 2019
Advertisement