Advertisement
25 June 2020

गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना का दौरा करेगा केंद्रीय दल, देश में रिकवरी रेट 57.42 फीसदीः स्वास्थ्य मंत्रालय

FILE PHOTO

कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रिकवरी रेट 57.42 पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 13012 मरीज ठीक हुए हैं. अभी तक कुल 2,71,696 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं. केंद्र सरकार की ओर से एक दल देश के तीन राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना का दौरा करेगा और इन राज्यों में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेगा।  

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 16,922 नए मामले सामने आए हैं और 418 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,73,105 हो गई है, जिनमें से 1,86,514 सक्रिय मामले हैं, 2,71,696 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 14,894 लोगों की मौत हो चुकी है।

अधिकारियों के साथ समन्वय करेगा दल

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में एक केंद्रीय दल 26-29 जून को गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना का दौरा करेगा। यह दल राज्य के अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा और कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के लिए चल रहे प्रयासों को मजबूत करने के लिए उनके साथ समन्वय करेगा।

इन राज्यों में बढ़ रह हैं कोरोना के मामले

महाराष्ट्र देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। अभी तक कोरोना के एक लाख 42 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 62,353 सक्रिय मामले हैं। यहां कोरोना से अभी तक 6,739 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात की बात करें तो यहां अभी तक कोरोना के 29 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 6,169 मामले सक्रिय हैं। यहां इसके चलते अभी तक 1736 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में इसके 10,444 मामले मिले हैं, जिनमें 5,760 सक्रिय हैं। यहां कोरोना से अभी तक 225 लोगों की मौत हुई है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Central, team, visit, Gujarat, Maharashtra, Telangana, recovery, rate, 57.42, country, Health, Ministry
OUTLOOK 25 June, 2020
Advertisement