Advertisement
22 May 2025

छत्तीसगढ़: अबूझमाड़ मुठभेड़ से लौटते समय आईईडी विस्फोट में डीआरजी जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक विस्फोटक उपकरण के फटने से राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान की मौत हो गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम घने जंगलों वाले अभुजमाड़ इलाके में उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मी माओवादियों के साथ एक बड़ी मुठभेड़ के बाद लौट रहे थे।

नारायणपुर और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगलों में हुई मुठभेड़ में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू (70) सहित कम से कम 27 नक्सली मारे गए।

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लौटते समय बीजापुर डीआरजी का जवान रमेश हेमला एक प्रेशर-एक्टिवेटेड आईईडी पर चला गया, जिससे विस्फोट हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बुधवार को मुठभेड़ के दौरान डीआरजी का एक और सदस्य खोतलूराम कोर्राम मारा गया। कोर्राम नारायणपुर के ओरछा थाना क्षेत्र के भटबेड़ा गांव का निवासी था।

अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन, नारायणपुर में दोनों शहीद जवानों के लिए पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा और उसके बाद उनके पार्थिव शरीर उनके पैतृक स्थानों के लिए भेजे जाएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chhattisgarh: DRG jawan killed in IED blast while returning from Abhujmad encounter, chattisgarh jawan killed, naxal attack,
OUTLOOK 22 May, 2025
Advertisement