Advertisement
21 May 2025

छत्तीसगढ़: अबूझमाड़ के जंगल में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस अधिकारियों ने अभी तक केवल मुठभेड़ की जानकारी दी है।आने वाले समय में अधिक खुलासा किया जाएगा।

 

इससे पहले सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टालु हिल (केजीएच) के पास नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए 'ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट' चलाया था।केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के संयुक्त बलों द्वारा 21 अप्रैल से 11 मई के बीच चलाए गए 21 दिवसीय अभियान में 1.72 करोड़ रुपये के इनामी 31 नक्सलियों को मार गिराया गया।अभियान के दौरान कुल 214 नक्सली ठिकानों और बंकरों को नष्ट कर दिया गया तथा तलाशी के दौरान कुल 450 आईईडी, 818 बीजीएल गोले, 899 बंडल कोडेक्स, डेटोनेटर और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

Advertisement

इसके अलावा, लगभग 12,000 किलोग्राम खाद्य आपूर्ति भी बरामद की गई है।अभियान के दौरान कुल 214 नक्सली ठिकानों और बंकरों को नष्ट कर दिया गया तथा तलाशी के दौरान कुल 450 आईईडी, 818 बीजीएल गोले, 899 बंडल कोडेक्स, डेटोनेटर और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।इसके अलावा, लगभग 12,000 किलोग्राम खाद्य आपूर्ति भी बरामद की गई है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chhattisgarh: Encounter underway between DRG Jawans and Naxals in Abujhmad forest area, chattisgarh, jawan and naxals encounter,
OUTLOOK 21 May, 2025
Advertisement