Advertisement
09 June 2017

छोटा शकील का गुर्गा पकड़ा, कनाडियन लेखक को मारने की ली थी सुपारी

google

छोटा शकील ने तारिक फतेह की हत्या की सुपारी के लिए जुनैद को हवाला के जरिए पैसे भिजवाए थे। पुलिस ने जुनैद के पास से हथियार बरामद किया है। पिछले साल जून में जुनैद को तीन अन्य बदमाशों के साथ गिरफ्तार किया गया था। उस समय जुनैद और उसके साथी हिंद सभा प्रमुख चक्रपाणि की हत्या करने की साजिश रच रहे थे। इसमें  जुनैद चौधरी कुछ महीने जेल में बद रहा और चार माह बाद ही फिर जमानत पर रिहा हो गया था। 

विशेष शाखा के पुलिस उपायुक्त पी एस कुशवाह के मुताबिक, उत्तर पूर्व जिले की वजीराबाद रोड से सात व आठ जून की रात में जुनैद को पकड़ा गया था। जुनैद चौधरी की गैंगस्टर से जुड़ी गतिविधियां ज्यादातर दिल्ली की ही रही हैं। उसने फतेह चौधरी को मारने की सुपारी ली थी । हालाकि फतेह अभी दिल्ली में नहीं है। पुलिस जुनैद से पूछताछ कर रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: chota shakeet, rarek fateh, arrest, छोटा शकील, गुर्गा, गिरफ्तार
OUTLOOK 09 June, 2017
Advertisement