Advertisement
25 December 2021

देश में 12 से 18 साल तक के बच्चों को लगेगा कोरोना टीका, DCGI ने भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ को दी मंज़ूरी

FILE PHOTO

देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए पहली कोरोना वैक्सीन को मंज़ूरी मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीडीआई) ने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन) कोवैक्सीन को 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है। कोवैक्सीन पहले से टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल है और 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जा रही है।

भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का बच्चों में फेज 2 और 3 का ट्रायल हुआ था और सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने इसे बच्चों को देने की सिफारिश की थी। वैक्सीन ट्रायल को तीन आयु वर्ग 2 से 6 साल, 6 से 12 साल और 12 से 18 साल में बांटा गया था।

बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूरी ऐसे समय पर दी गई है, जब देश में जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 400 से अधिक केस सामने आ चुके हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। देश में अभी तक 18 या इससे अधिक उम्र के लोगों को ही कोरोना टीका लगाया जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 25 December, 2021
Advertisement