Advertisement
27 October 2018

जम्मू-कश्मीर के नौगाम में आतंकी हमला, सीआईएसएफ का जवान शहीद

File Photo

जम्मू-कश्मीर के नौगाम में शुक्रवार देर रात आतंकियों ने सीआईएसएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया जिसमें एएसआई राजेश कुमार शहीद हो गए। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

इससे पहले 25 अक्टूबर को ही सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने सेना के एक कैंप पर हमला कर दिया था। दक्षिणी कश्मीर में त्राल में सेना के कैंप पर हुए इस हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया था और एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

मुठभेड़ में मारे गए 6 आतंकी

Advertisement

सोपोर में आतंकियों के खिलाफ एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया। इससे पहले गुरुवार को घाटी में सुरक्षाबलों को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली थी, जब दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकी मार गिराए गए थे।

पथराव में घायल जवान की मौत

वहीं, कश्मीर घाटी में कुछ युवकों द्वारा किए गए पथराव में सिर में चोट लगने से घायल हुए सेना के एक जवान की शुक्रवार को श्रीनगर के अस्पताल में मौत हो गई। सिपाही राजेंद्र सिंह गुरुवार को टीम के साथ जब गश्त पर थे तो कुछ युवाओं ने टीम पर पथराव कर दिया जिसमें राजेंद्र के सिर पर चोट लग गई थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CISF, jawan, killed, terrorist, attack, Kashmir
OUTLOOK 27 October, 2018
Advertisement