Advertisement
18 January 2018

नाराज जजों के साथ चीफ जस्टिस ने फिर की बैठक

file photo

नाराज चल रहे चारों जजों के साथ सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने गुरुवार को फिर बैठक की। मंगलवार के बाद उनकी यह दूसरी बैठक थी।

बैठक में चारों जज जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एम बी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसफ के अलावा जस्टिस ए के सीकरी, जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड, जस्टिस यू यू ललित भी मौजूद रहे। चीफ जस्टिस के चेंबर में सुबह दस बजकर पांच पर शुरू हुई यह बैठक करीब 30 मिनट तक चली। यह बैठक बुधवार को ही होने वाली थी, लेकिन जस्टिस जे चेलमेश्वर के छुट्टी पर होने की वजह से बैठक को गुरुवार तक के लिए टाल दिया गया थ्‍ाा।

मालूम हो कि यह बैठक करीब एक हफ्ते के बाद हुई है, जब सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कुछ मामलों में 'सेलेक्टिव' अप्रोच अपनाने पर सवाल उठाया था। चारों बाग़ी जजों का मानना है कि चीफ जस्टिस को एक रोडमैप के साथ आना होगा। बागी जजों का ये कदम संस्था को मजूबत बनाने के लिए है। मंगलवार को चीफ जस्टिस मिश्रा ने चार जजों के साथ 15  मिनट की कॉफी पर मुलाकात की थी। इस बैठक में कोर्ट के तीन और जज भी मौजूद थे।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CJI, judges, meets, चीफ जस्टिस, नाराज जज, बैठक
OUTLOOK 18 January, 2018
Advertisement