Advertisement
12 April 2018

कॉमनवेल्थ गेम्स: कुश्ती में सुशील कुमार को गोल्ड, बबीता कुमारी ने जीता सिल्वर

सुशील कुमार (बाएं), बबीता कुमार (दाएं). फाइल फोटो.

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का सुनहरा सफर लगातार जारी है। गुरुवार का दिन कुश्ती खिलाड़ियों के नाम रहा।

दोहरे ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने 74 किलोग्राम भार वर्ग (फ्रीस्टाइल) कुश्ती में गोल्ड मेडल जीत लिया है। वहीं राहुल अवारे ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।

वहीं, बबीता कुमारी फोगाट ने महिलाओं की 53 किलोग्राम (फ्रीस्टाइल) भारवर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया है। यह कॉमनवेल्थ गेम्स में बबीता का तीसरा पदक है। इसके साथ ही गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के कुल पदकों की संख्या 26 हो गई है। साथ ही भारत के 14 गोल्ड हो गए हैं।

Advertisement

गोल्ड के लिए सुशील कुमार का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के जोहानेस बोथा से हुआ, वहीं राहुल अवारे (57 किलो) कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को हराया। महिला पहलवान बबीता कनाडा की डायना वीकेर के खिलाफ उतरी थीं, लेकिन उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा।

सुशील कुमार का सफर

भारतीय पहलवान सुशील का सफर अब तक आसान रहा है। उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के कोनोर इवांस को 4-0 से मात दी थी। इससे पहले उन्होंने क्वॉर्टर फाइनल में पाकिस्तान के मुहम्मद बट को 4-0 से हराया। सुशील ने यह मुकाबला तकनीकि दक्षता के आधर पर अपने नाम किया। ओलिंपिक मेडल विनर पहलवान ने अपने पहले मुकाबले में कनाडा के जेवोन बालफोर को तकनीकि दक्षता के आधार पर मात दी थी।

राहुल ने पाकिस्तानी पहलवान को किया परास्त

टूर्नमेंट में पहली बार हिस्सा ले रहे आवरे ने पुरुषों की 57 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में उनका सामना पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल से था। इस मैच में ही आवरे को थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन वो 12-8 से मुकाबला अपने नाम करने में सफल रहे। फाइनल में उनका सामना कनाडा के स्टीवन ताकाशी से होगा। कनाडा के खिलाड़ी ने नाइजीरिया के इबिकेवेननिमो वेल्सन को मात देकर फाइनल में जगह पक्की की।

बबीता का सफर

बबीता ने 2014 में ग्लास्गो में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था, वहीं 2010 में में सिल्वर मेडल हासिल किया था। गुरुवार को अपने सिल्वर मेडल अभियान में बबीता ने श्री लंका की दीपिका दिलहानि और ऑस्ट्रेलिया के कैरिसा हॉलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनायी। फाइनल में उन्हें डायना वीकर से 2-5 से हार गईं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Commonwealth Games 2018, Wrestler Sushil Kumar, 74 kg category.
OUTLOOK 12 April, 2018
Advertisement