Advertisement
09 June 2017

आधार को पैन से लिंक करने संबंधी SC के आदेश पर भिड़ी कांग्रेस-भाजपा

Demo Pic

पैन कार्ड आवंटन और आयकर रिटर्न भरने के लिए आधार को पैन से लिंक करने पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अहम आदेश् दिया है। आदेश के तहत सुप्रीम कोर्ट ने पैन कार्ड लेने और आयकर रिटर्न भरने के लिए आधार की वैधता को कायम रखा है, लेकिन जिनके पास फिलहाल आधार नहीं हैं उन्हें इसकी अनिवार्यता से छूट दी गई है। कोर्ट के फैसले के मुताबिक आधार से जुड़े निजता के मसले पर संविधान पीठ का फैसला आने तक यह छूट दी गई है।

इसके बाद कांग्रेस पार्टी कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा, "यह फैसला स्वागत योग्य है। संभवत: सर्वोच्च अदालत ने महसूस किया कि लोगों की निजता से जुड़ा मामला काफी गंभीर है।" उन्होंने कहा कि इस मसले पर कोर्ट का अंतिम निर्णय आना अभी बाकी है।  

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यूपीए के कार्यकाल में ही आधार अस्तित्व में आया था, लेकिन आधार का मकसद भी साफ था! चतुर्वेदी ने कहा कि यह वही बीजेपी है जिसने यूपीए के वक्त आधार का विरोध किया था!

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक करोड़ 30 लाख से ज्यादा आधार डाटा लीक हो चुका है, सरकार भी इससे इंकार नहीं कर सकती! उन्होंने आधार को मिड डे मील जैसी योजना से जोड़ने पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह आधार के मकसद से दूर की बात है।

उधर भाजपान ने कांग्रेस प्रतिक्रया का जवाब देते हुए कहा है कि कांग्रेस ‘मिसप्लेस्ड एंथुजियाज्म’ की शिकार है!

भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि कोर्ट ने आधार को पैन से लिंक करने के सरकार के फैसले की अनिवार्यता को स्वीकार किया है। राव ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि इस बिना किसी आधार के इस तरह कि प्रतिक्रिया देना कांग्रेस की पुरानी आदत है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: congress, bjp, sc order on aadhar pan link
OUTLOOK 09 June, 2017
Advertisement