Advertisement
26 December 2018

राहुल ने उठाया मेघालय की खदान में फंसे मजदूरों का मुद्दा, बोले- इनकी जिंदगी बचाइए प्रधानमंत्री जी

File Photo

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेघालय में करीब दो सप्ताह से कोयले की खदान में फंसे 15 खनिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है। इस बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने बचाव कार्य के लिए जरूरी हाई प्रेशर पंप की व्यवस्था करने से इनकार कर दिया।

पीएम मोदी कृपया मजदूरों को बचा लीजिए: राहुल

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को इन खनिकों की जान बचाने के लिए हर जरूरी कदम उठाना चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पानी से भरी कोयले की खदान में पिछले दो हफ्ते से 15 खनिक सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। राहुल ने कहा, ‘जिस वक्त पीएम मोदी बोगीबील पुल का उद्घाटन करके कैमरों को पोज दे रहे थे, तब उनकी सरकार ने बचाव कार्य के लिए ज्यादा प्रेशर वाले पंप का इंतजाम करने से इनकार कर दिया था। पीएम मोदी कृपया मजदूरों को बचा लीजिए।'

Advertisement

कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा

बुधवार को ही कांग्रेस ने आरोप लगाया कि फंसे खनिकों को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने देर से कदम उठाया। पार्टी ने यह भी कहा कि खदान से पानी बाहर निकालने का काम तेज गति से होना चाहिए। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, '11 दिनों से 15 खनिक मेघालय के जयंतिया हिल्स में मुश्किल हालात में फंसे हुए हैं। पानी निकालने का काम तत्काल तेज किया जाना चाहिए। एक-एक मिनट महत्वपूर्ण है।' उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार की ओर से देर से प्रतिक्रिया दी गई। मैं खनिकों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करने खुद को राष्ट्र के साथ शामिल करता हूं।'

जानें क्या है मामला

करीब 15 खनिक 13 दिसंबर को एक कोयला खदान में फंस गए थे, जिन्हें अबतक निकाला नहीं जा सका है। एनडीआरएफ की तरफ से पर्याप्त सामान न होने की बात कही गई है। खबरों के मुताबिक, एनडीआरएफ ने पानी को बाहर निकालने के लिए ज्यादा प्रेशर वाले पंप मांगे थे, जिनके लिए करीब 8 दिन पहले अर्जी दी गई, लेकिन वह अबतक स्वीकार नहीं हुई है। कुछ मजदूरों की मौत होने की भी खबर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul gandhi, Targets, Modi, over meghalaya 15 miners, trapped, in coal mine, PM please, save the miners
OUTLOOK 26 December, 2018
Advertisement