डेटा लीक पर भाजपा के आरोपों के बाद कांग्रेस ने गूगल प्ले स्टोर से हटाया ऐप
फेसबुक डेटा लीक से शुरू हुआ विवाद अब भारतीय राजनीति में हर रोज नई बहस खड़ा कर रहा है। कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक फ्रेंच रिसर्चर के ट्वीट का हवाला देते हुए नरेंद्र मोदी ऐप से डेटा लीक होने का आरोप लगाया था। वहीं भाजपा आईटी सेल की ओर से राहुल पर उन्हीं के अंदाज में पलटवार किया।
आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोमवार को ट्वीट किया, “हाय, मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष हूं। जब आप हमारे आधिकारिक ऐप पर लॉग इन करते हैं तो मैं आपका सभी डेटा सिंगापुर में अपने दोस्तों को दे देता हूं।”
इस आरोप के बाद कांग्रेस ने गूगल प्ले स्टोर से अपना ऐप हटा दिया है।
Congress deletes its official mobile phone application from Google's Play Store after reports that the data from the app was being routed to servers in Singapore. pic.twitter.com/dVYdikXEJS
— ANI (@ANI) March 26, 2018
इसके साथ ही अमित मालवीय ने कांग्रेस की वेबसाइट Inc.in के कुछ स्क्रीनशॉट साझा किए थे। मालवीय ने तंज कसा है, “वेबसाइट के बेहतर इस्तेमाल के लिए कांग्रेस आपकी जानकारी कंसल्टेंट्स, वेंडर्स और दूसरे सर्विस दाता या वॉलिंयटर्स को दे सकती है, जो हमारे साथ काम करते हैं या जिन्हें हमारे साथ काम करने के लिए आपकी जानकारी की जरूरत होती है।”
Hi! My name is Rahul Gandhi. I am the President of India’s oldest political party. When you sign up for our official App, I give all your data to my friends in Singapore. pic.twitter.com/ceCTkod17D
— Amit Malviya (@malviyamit) March 26, 2018
अमित मालवीय के इस आरोप पर कांग्रेस ने भी जवाब दिया है। कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना राम्या ने कहा है कि हम कांग्रेस ऐप के द्वारा कोई भी निजी जानकारी नहीं मांगते हैं और ये बहुत पहले समाप्त कर दिया गया है। राम्या ने कहा कि इसका उपयोग केवल सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए जाता था। उन्होंने दावा किया, “हम सदस्यता के लिए डेटा एकत्र करते हैं और ऐसा हमारी वेबसाइट Inc.in के जरिए किया जाता है, जो पूरी तरह सुरक्षित है।”
बता दें कि रविवार को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऐप को लेकर ट्वीट किया था। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा था, “हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है। मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं। जब आप मेरे आधिकारिक ऐप पर लॉग इन करते हैं तो मैं आपकी सारी जानकारी अमेरिकी कंपनियों के अपने दोस्तों को दे देता हूं।”