Advertisement
14 July 2018

'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान पर कांग्रेस नेता शशि थरूर को समन

file photo

कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के 'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान को लेकर शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। अब इस मामले में कोलकाता की एक अदालत ने शशि थरूर को समन भेजा है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुमित चौधरी नाम के एक वकील ने बयान के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में उन्होंने कहा कि थरूर ने यह बयान देकर देश के करोड़ों हिंदुओं की भावना और आस्था को ठेस पहुंचाया है। कोर्ट ने शशि थरूर को 14 अगस्त को पेश होने का आदेश दिया है।

जानें क्या कहा था थरूर ने

Advertisement

तिरुअनंतपुरम में एक जनसभा में शशि थरूर ने कहा कि भाजपा अगर 2019 का लोकसभा चुनाव जीतती है तो देश में ऐसे हालात पैदा होंगे, जिससे भारत 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी नए तरह का संविधान लिखेगी जिससे ऐसे राष्ट्र का निर्माण होगा जो पाकिस्तान की तरह होगा और जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों की कोई कद्र नहीं होगी।

कांग्रेस सांसद ने कहा, 'अगर वो (बीजेपी) लोकसभा चुनाव में दोबारा जीतते हैं, तो हम जिस लोकतांत्रिक संविधान को समझते हैं, उसका अस्तित्व नहीं रह जाएगा क्योंकि उनके पास वो सारे तत्व होंगे जो संविधान को तहस-नहस कर कोई नया संविधान लिखेंगे।'

इस बयान के बाद भाजपा ने राहुल से माफी मांगने को कहा

थरूर के इस बयान के बाद भाजपा ने ‘भारतीय लोकतंत्र एवं हिंदुओं पर हमले’ के लिए गुरुवार को राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए कहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress MP Shashi Tharoor, summoned, Kolkata Court, 'Hindu-Pakistan' comment
OUTLOOK 14 July, 2018
Advertisement