Advertisement
07 February 2018

कांग्रेस मुख्यालय में देशभर के पार्टी नेताओं और आम लोगों से मिले राहुल गांधी

File Photo

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार यानी आज देशभर के तमाम पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राहुल दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में देशभर से आ रहे कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत करेंगे।

मौजूदा समय में कई राज्‍यों में चुनावों को देखते हुए राहुल गांधी सीधे तौर पर आम लोगों से जुड़ने की कोशिश में भी हैं। आम जनता के साथ पार्टी का संपर्क बढ़ाने के प्रयास के तौर पर ही वह आज से कांग्रेस मुख्‍यालय पर आम लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके लिए वह कांग्रेस मुख्‍यालय पहुंच गए हैं। वह देश भर के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से भी बातचीत करेंगे।


Advertisement

बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने बताया था कि राहुल गांधीजी बुधवार से आम जनता से मुलाकात और बातचीत शुरू करेंगे। अपनी मां सोनिया गांधी से पिछले साल दिसंबर में पार्टी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद राहुल गांधी पहली बार 24 अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में लोगों के साथ नियमित रूप से बातचीत शुरू करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul Gandhi, arrives, at Congress Party headquarter, will be meet, delegations of party leaders
OUTLOOK 07 February, 2018
Advertisement