Advertisement
25 February 2018

कर्नाटक: पर्यावरण संरक्षण के लिए राहुल गांधी ने मैराथन को दिखाई हरी झंडी

Twitter

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पर्यावरण, जल और पेड़ संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कर्नाटक के विजयपुरा में वार्षिक मैराथन 'वृक्षाथन' को आज हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

समाज के विभिन्न वर्गों से संबंद्ध सैकड़ों लोग पीले रंग की टी-शर्ट पहन कर मैराथन में हिस्सा लेने के वास्ते गोल गुम्बज के प्रवेश द्वार पर खड़े नजर आए। यह गुम्बज आदिल शाही राजवंश के 7 वें शासक और बीजापुर सल्तनत के प्रमुख 17 वीं सदी के सुल्तान मोहम्मद आदिल शाह का मकबरा है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जल संसाधन मंत्री एम बी पाटिल और कांग्रेस के महासचिव तथा कर्नाटक मामलों के प्रभारी के सी वेणुगोपाल के साथ राहुल गांधी गोल गुम्बज पर पहुंचे। उन्होंने कुछ लोगों से हाथ मिलाया और हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया।

Advertisement

मैराथन को झंडी दिखाने के बाद वह प्रतिभागियों के साथ कुछ मीटर तक दौड़ते हुये नजर आए। राहुल गांधी चुनाव वाले कर्नाटक के उत्तरी जिलों के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

वहीं, बागलकोटे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा- प्रधानमंत्री ने 2014 के चुनाव में हर भाषण में कहा कि मैं देश का चौकीदार बनना चाहता हूं। एक तरफ उनके पूर्व मुख्यमंत्री और दूसरी तरफ चार मंत्री जेल में समय काटते आए हैं और चौकीदार देश को कहता है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आया हूं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, rahul gandhi, karnataka, marathon
OUTLOOK 25 February, 2018
Advertisement