कर्नाटक: पर्यावरण संरक्षण के लिए राहुल गांधी ने मैराथन को दिखाई हरी झंडी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पर्यावरण, जल और पेड़ संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कर्नाटक के विजयपुरा में वार्षिक मैराथन 'वृक्षाथन' को आज हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
समाज के विभिन्न वर्गों से संबंद्ध सैकड़ों लोग पीले रंग की टी-शर्ट पहन कर मैराथन में हिस्सा लेने के वास्ते गोल गुम्बज के प्रवेश द्वार पर खड़े नजर आए। यह गुम्बज आदिल शाही राजवंश के 7 वें शासक और बीजापुर सल्तनत के प्रमुख 17 वीं सदी के सुल्तान मोहम्मद आदिल शाह का मकबरा है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जल संसाधन मंत्री एम बी पाटिल और कांग्रेस के महासचिव तथा कर्नाटक मामलों के प्रभारी के सी वेणुगोपाल के साथ राहुल गांधी गोल गुम्बज पर पहुंचे। उन्होंने कुछ लोगों से हाथ मिलाया और हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया।
मैराथन को झंडी दिखाने के बाद वह प्रतिभागियों के साथ कुछ मीटर तक दौड़ते हुये नजर आए। राहुल गांधी चुनाव वाले कर्नाटक के उत्तरी जिलों के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
वहीं, बागलकोटे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा- प्रधानमंत्री ने 2014 के चुनाव में हर भाषण में कहा कि मैं देश का चौकीदार बनना चाहता हूं। एक तरफ उनके पूर्व मुख्यमंत्री और दूसरी तरफ चार मंत्री जेल में समय काटते आए हैं और चौकीदार देश को कहता है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आया हूं।
PM ne 2014 ke chunav mein har Bhashan mein kaha ki main desh ka chaukidar banna chahta hu.Ek taraf unke Ex-CM or dusri taraf 4 mantri Jail me samay kaatke aaye hain, aur chaukidaar desh ko kehta hai ki mai bhrashtachar ke khilaf ladne aaya hu: Rahul Gandhi in Bagalkote #Karnataka pic.twitter.com/ExR3nA1EGB
— ANI (@ANI) February 25, 2018