Advertisement
31 March 2018

दिल्ली: 23 अप्रैल को दलित सम्मेलन में हिस्सा लेंगे राहुल गांधी

File Photo

कांग्रेस अध्यत्र राहुल गांधी आगामी माह यानी अप्रैल आखिरी सप्ताह में दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले दलित सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अप्रैल माह में 23 तारीख को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित दलित सम्मेलन में शिरकत करेंगे। 

गौरतलब है कि इन दिनों राहुल गांधी सीबीएसई पेपर लीक मामले को लेकर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोल रहे है। शुक्रवार को राहुल ने कहा कि अब पीएम मोदी को छात्रों के लिए 'एग्जाम वॉरियर्स 2' लिखनी चाहिए, जिसमें पीएम मोदी को पेपर लीक हो जाने के बाद उत्पन्न तनाव से बचने के तरीके बताने चाहिए। राहुल ने कहा कि पेपर लीक हो जाने से छात्रों का जीवन बर्बाद हो जाता है।

Advertisement

वहीं, इससे पहले गुरूवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ‘कितने लीक? डेटा लीक, आधार लीक, एसएससी एग्जाम लीक, सीबीएसई पेपर लीक, हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है। इस ट्वीट में राहुल ने हैशटैग का प्रयोग करते हुए ‘बस एक साल और’ भी लिखा। 

वहीं, उसी दिन शाम को किए गए ट्वीट में राहुल ने केंद्र की बीजेपी सरकार और आरएसएस पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, ‘सीबीएसई परीक्षा में पेपर लीक होने से लाखों छात्रों के भविष्य पर पानी फिर गया है। कांग्रेस ने हमेशा शैक्षणिक संस्थानों को सुरक्षित रखा है। ये तब हो रहा है जब बीजेपी-आरएसएस जैसे संगठन संस्थाओं को नष्ट करने में लगे हैं।’ राहुल ने आगे कहा, ‘मेरा विश्वास कीजिए ये तो अभी शुरुआत है।’ 

बता दें ‌कि सीबीएसई के 10वीं के मैथ और 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर लीक हो जाने के बाद से विपक्ष बराबर सरकार पर निशाना साध रहा है।

सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के गणित और 12वीं के इकोनॉमिक्स का पेपर लीक हुआ था। हालां‌कि, इसके बाद सीबीएसई ने इन दो परीक्षाओं को दोबारा करवाने की बात कही है। साथ ही, बोर्ड ने कहा कि जल्द ही बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। ले‌किन ‌विपक्ष्‍ा और छात्र इसे मानने को तैयार नहीं हैं। 

शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने कहा कि 12वीं के इकोनॉमिक्स की परीक्षा 25 अप्रैल को होगी जबकि 10वीं की मैथ्स की परीक्षा के बारे में अभी ऐलान नहीं किया गया है।

शिक्षा सचिव ने बताया कि यदि 10वीं की मैथ्स की परीक्षा की जरूरत महसूस होती है तो उसे केवल दिल्ली और हरियाणा में जुलाई में कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सबसे पहली चिंता पेपर लीक होने से प्रभावित होने वाले छात्र हैं और यह फैसला उन्हें ध्यान में रखकर किया गया है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress President Rahul Gandhi, to participate, in Dalit Sammelan, at Talkatora Stadium in Delhi, on 23rd April
OUTLOOK 31 March, 2018
Advertisement