गुजरात चुनाव: ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत, कांग्रेस ने की EC से कार्रवाई की मांग
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान जारी है। इस दौरान कई जगहों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। जिसके बाद कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से इस मामले में कदम उठाने का आग्रह किया है।
शनिवार को मतदान के दौरान कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत के बाद राज्य में पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने इस संबंध में तुरंत कदम उठाने का अनुरोध किया है। पटेल ने ट्वीट किया, 'कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी होने की खबरें आई हैं। निर्वाचन आयोग से तुरंत जरूरी कदम उठाने का आग्रह करता हूं।'
There are reports of EVM malfunctioning in several polling stations. Request the Election Commission to take necessary action immediately
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) December 9, 2017
Wherever there are complaints of EVM malfunctioning, it should be dealt with immediately: Ahmed Patel, Congress #GujaratElection2017 pic.twitter.com/CPkE8hM6cq
— ANI (@ANI) December 9, 2017
चुनाव आयोग को सौराष्ट्र और सूरत के कई मतदान केंद्रों के अलावा वलसाड जिले के कोसाम्बा क्षेत्र में ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी होने की कई शिकायतें मिली हैं।निर्वाचन आयोग को मिली शिकायत में राजकोट पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में भी ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ होने की बात कही गई है।
पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर में वोट डालने के बाद कहा कि उन्होंने बदलाव लाने के लिए वोट डाला है। उन्होंने साथ ही गुजरात के लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया।
राजकोट पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में भी ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ होने की बात कही गई है। चुनाव आयोग के मास्टर ट्रेनर विपुल गोटी ने बताया, " दो मशीनों और एक वीवीपैट को बदला गया है। इलेक्ट्रॉनिक सामानों में दिक्कत तो आती ही है। अब सब ठीक है और मतदान चल रहा है।"
Have replaced two machines and one VVPAT, you cannot really call it a technical error, these are electronic items there can be some issues. Now everything is okay & voting has started: Vipul Goti, Master Trainer, Election Commission in Surat's Varaccha #GujaratElection2017 pic.twitter.com/RVF86aW4Wh
— ANI (@ANI) December 9, 2017
वहीं, भावनगर डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर हर्षद पटेल ने कहा “कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी पाई गई थी, जहां कहीं भी जरूरत थी मशीनों को रिप्लेस किया जा चुका है। पोलिंग शांति से चल रही है।
There is no issue, at few places where machines had problems that has been resolved, machines have been replaced wherever required. Polling is going on peacefully: Harshad Patel, Bhavnagar District Collector #GujaratElection2017 pic.twitter.com/u5ILpiiFba
— ANI (@ANI) December 9, 2017
भाजपा के नेता जितेंद्र सिंह ने कहा “हर बार हारने पर ईवीएम को खराब बताना कांग्रेस की आदत बन चुकी। इसलिए वो 18 दिसंबर की हार का ठीकरा भी ईवीएम पर फोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
Congress party has made it a practice to say EVM malfunctioned every time when they face defeat. Therefore, they are preparing ground before Dec 18 to blame their defeat on EVM: MoS PMO Jitendra Singh #GujaratElection2017 pic.twitter.com/TVNCNVhQQd
— ANI (@ANI) December 9, 2017
गुजरात में पहले चरण का चुनाव शनिवार को हो रहा है। सुबह आठ बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेगी। राज्य में दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होगा और 18 दिसंबर को मतगणना होगी।