Advertisement
04 May 2017

केदारनाथ दर्शन को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना

google

गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने संवाददाताओं से हुए बातचीत के दौरान कहा कि आरएसएस और भाजपा राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की बातें करते हैं, लेकिन इनके लिए राष्ट्र की नहीं बल्कि व्यक्ति और पार्टी की अहमियत अधिक है। उन्होंने कहा कि वह एक निजी कंपनी के केन्द्र का उद्घाटन करने जाते हैं और फैशनेबल कपड़ों में केदारनाथ मंदिर जाते हैं, लेकिन वह सैनिकों के परिजनों के लिए कोई शब्द नहीं कहते हैं या उनसे नहीं मिलते हैं।

वाघेला ने कहा कि भाजपा की देशभक्ति अब जनता से छिपी नहीं है। उसकी असलियत सबके सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि ये कहते कुछ और हैं और हकीकत में करते कुछ और हैं। पीएम मोदी के पास शहीदों के लिए दो शब्द कहने के लिए समय नहीं है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को उत्‍तराखंड की यात्रा पर थे। इस दौरान पीएम ने केदारनाथ मंदिर का कपाट खुलने के बाद भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया था। इसके बाद पीएम मोदी हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ पहुंचें, जहां उन्होंने पतंजलि शोध संस्थान का उद्घाटन किया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केदारनाथ, दर्शन, कांग्रेस, निशाना, मोदी, kedarnath, darshan, congress, target, modi
OUTLOOK 04 May, 2017
Advertisement