Advertisement
20 August 2023

कांग्रेस कार्य समिति का हुआ ऐलान, टीम खड़गे में 'पायलट' भी शामिल

कांग्रेस पार्टी ने अपनी कार्य समिति का ऐलान कर दिया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए एक सूची जारी की है, जिसमें सचिन पायलट सहित कुछ नए नामों को शामिल किया गया है।

 

कांग्रेस नेता सचिन पायलट, शशि थरूर, नसीर हुसैन, अलका लांबा, सुप्रिया श्रीनेत, प्रणीति शिंदे, पवन खेड़ा, गणेश गोदियाल, यशोमति ठाकुर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सूची में शामिल हैं।

Advertisement

 

बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी में कुल 39 नेताओं के नाम शामिल हैं। सचिन पायलट को भी टीम में जगह मिली है। गौरतलब है कि जी-23 गुट के शशि थरूर और आनंद शर्मा भी समिति में शामिल किए गए हैं। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिस्ट जारी की है।

उल्लेखनीय है कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव आयोजित किए जाने हैं। ऐसे में टीम खड़गे की घोषणा एक बड़ी तैयारी के रूप में देखी जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress working committee announced, Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, Priyanka Gandhi, Indian politics, Indian national congress
OUTLOOK 20 August, 2023
Advertisement