Advertisement
23 November 2017

राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद भी कम नहीं होगी सोनिया गांधी की भूमिका: मोइली

File Photo

राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने के बाद भी पार्टी में सोनिया गांधी की भूमिका बनी रहेगी और वह पार्टी का मार्गदर्शन करती रहेंगी। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने हैदराबाद में कही।

मोइली ने गुरुवार को कहा कि वर्ष 2019 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस ‘आक्रामक एवं निरंतर कदम’ उठाएगी। उन्होंने कहा कि वह न केवल पार्टी बल्कि केन्द्र सरकार की बागडोर संभालने के लिए परिपक्व हैं। उन्होंने कहा कि नेतृत्व में बदलाव पार्टी में सब कुछ बदल देगा, लेकिन उन्होंने कहा कि राहुल अपने नेताओं की बुद्धिमत्ता और युवा जज्बे पर विचार करेंगे।

मोइली ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, हम कामना करते हैं कि वह 2019 में प्रधानमंत्री पद संभालेंगे। इसके लिए, जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी....आक्रामक कदम.... निरंतर कदम, वे पार्टी में उठाए जाएंगे।  पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अगले लोकसभा चुनावों में न केवल राहुल गांधी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा बल्कि वह ‘2019 में प्रधानमंत्री बनेंगे।’

Advertisement

उन्नीस साल कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद इसे छोड़ रहीं सोनिया गांधी की ‘विरासत’ के बारे में पूछे जाने पर मोइली ने कहा, ‘यह मत भूलिये कि वह एक मां हैं और वह पार्टी की भी मां हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उनकी भूमिका कम नहीं होगी और वह हमेशा कांग्रेस के साथ रहेंगी तथा हम सभी का मार्गदर्शन करेंगी।’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके मोइली ने कहा कि राहुल गांधी का एक नेता के रूप में अपना एक नजरिया है और जनता उन्हें बहुत उम्मीद से देख रही है। उन्होंने कहा, राहुल बीते वर्षों में काफी परिपक्व हुए हैं और एक अनुभवी सांसद हैं। वह बहुत प्रशिक्षित और बहुत पारदर्शी नेता होने के साथ बहुत ऊर्जावान भी हैं।  मोइली ने कहा कि राहुल का पार्टी अध्यक्ष बनना बहुत जरूरी था और वह ‘सही समय पर पद संभाल रहे हैं।’

बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले पांच दिसंबर को अपनी मां सोनिया से पार्टी की बागडोर संभालेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, aggressive steps, ensure, Rahul Gandhi, PM, 2019
OUTLOOK 23 November, 2017
Advertisement