Advertisement
14 May 2021

कोरोनाः महाराष्ट्र में 39923 नए केस, 695 मौतें, दिल्ली-यूपी में गिरावट, कर्नाटक में कहर जारी

FILE PHOTO

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर थोड़ा कम हुआ है, लेकिन अभी भी हालात चिंताजनक हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 3 लाख 42 हजार 896 कोरोना मामले  सामने आए, जबकि 3,997 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8506 नए मामले आए है और 289 लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली में इसी दौरान 14140 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। राजधानी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 71794 हो गई है। वहीं संक्रमण दर गिरकर 12.40 फीसदी पर आ गई है। गुरुवार को दिल्ली में 10489 मामले थे। कुल मिलाकर पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए मामलों में गिरावट आ रही है। 

महाराष्ट्र में नए मामलोंस में कमी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में 39,923 नए मामले आए हैं और  695 मौतें दर्ज की गईं। इस दौरान 53,249 लोग डिस्चार्ज किये किये गए। यूपी में कोरोना मामलों में लगातार कमी आ रही है। रिकवर मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं बिहार मे बीते 24 घंटे में कोरोना के 7494 नए मामले मिले हैं और  77 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल एक्टिव केस 89563 हो गए हैं जबकि कुल मौतें 3670 हो चुकी है।

Advertisement

कर्नाटक में कोरोना का कहर बरकरार है। पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 41,779 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 35,879 लोग डिस्चार्ज हुए और 373 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कर्नाटक में कोरोना के कुल मामले 21,30,267 हो गए और कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 15,10,557 पर पहुंच गई। राज्य में कोरोना से कुल 21,085 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। 

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9995 केस सामने आए, जबकि 104 लोगों की मौत हो गई। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2764 है, जबकि मौत का आंकड़ा 15 है। राज्‍य में कोरोना संक्रमण के मामले अब दस हजार से कम हो गए हैं। पिछले चौबीस घंटे में राज्‍य में 15 हजार 365 मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर पहुंचे। राज्‍य में हाल सक्रिय केसों की संख्या एक लाख 17373 है। जबकि अब तक कुल सात लाख 35348 लोग संक्रमित हुए, जिनमें से छह लाख 09031 लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। कोरोना से अब तक राज्य में 8944 की मौत हो चुकी है। गुजरात में शुक्रवार को 33050 लोगों का टीकाकरण हुआ, राज्‍य में अब तक एक करोड़ 47 लाख 51911 टीके लगाए जा चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona, Maharashtra, Delhi, UP, Karnataka
OUTLOOK 14 May, 2021
Advertisement