Advertisement
02 November 2020

देश में कोरोना केस 82 लाख के पार, लगातार 8वें दिन सामने आए 50 हजार से कम नए मामले

पीटीआइ

देश में लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 50 हजार से कम नये मामले सामने आए हैं और इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक बनी रहने से मृत्यु और सक्रिय मामलों की दर में भी लगातार गिरावट आ रही है। देश में लगातार स्वस्थ होने वाले लागों की संख्या बढ़ने से कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,61,908 रह गयी है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की दर घटकर 6.82 प्रतिशत हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना को मात देने वालों की दर बढ़कर 91.68 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.48 प्रतिशत तथा सक्रिय मामलों की दर 6.82 प्रतिशत हो गयी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 45,231 नये मामले सामने आये। यह लगातार आठवां दिन है, जब कोविड-19 के 50 हजार के कम मामले सामने आये हैं। इससे पहले रविवार को 46,963, शनिवार को 48,268, शुक्रवार को 48,648, गुरुवार को 49,881, बुधवार को 43,843, मंगलवार को 36,470 और सोमवार को 45,149 नये मामले सामने आये थे।

Advertisement

गत 24 घंटे में 53,285 संक्रमित स्वस्थ हुए है और 496 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में अब तक 82.29 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से करीब 75.44 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 1,22,607 लाख लोगों की मृत्यु हुई है।
स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले 8,550 घटकर 5,61,908 रह गये हैं।

इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 1,530 की बढ़ोतरी होने से इनकी संख्या बढ़कर 1,25,672 हो गयी है जबकि इस दौरान 113 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44,024 हो गयी है। वहीं इस दौरान 3,726 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15.14 लाख से अधिक हो गयी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लगातार आठवें दिन, 50 हजार से कम, कोरोना के नए मामले, Corona case, crosses 82 lakhs, country, less than 50 thousand, new cases, 8th day
OUTLOOK 02 November, 2020
Advertisement