Advertisement
09 January 2022

दिल्ली में कोरोना मामलों ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड; एक दिन में 23,751 नए केस, 17 की मौत, पॉजिटिविटी रेट हुआ 23.53 फीसदी

FILE PHOTO

दिल्ली में कोरोना संक्रमण लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है। रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 22 हज़ार 751 लोग वायरस का शिकार हो गए। यह पिछले आठ में सबसे ज्यादा मामले हैं। इससे पहले 1 मई को 25 हज़ार 219 मामले सामने आए थे। पॉजिटिविटी रेट 23.53% पर पहुंच गया है। इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 15 लाख 49 हज़ार 730 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 17 मरीजों की मौत हुई, 16 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं।

दिल्ली में कोरोना के मामले इस समय इतने बड़े स्तर पर पहुंचे हैं, जब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों का ऐलान हुआ है। सोमवार को दिल्ली में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी डीडीएमए (डीडीएमए)  की बैठक भी होने जा रही है, जिसमें कुछ अतिरिक्त पाबंदियों का ऐलान हो सकता है।

दिल्ली में मौतों का आंकड़ा अब 25 हज़ार 160 तक जा पहुंचा है। 16 जून के बाद ये मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इससे पहले 16 जून को 25 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। पिछले 24 घंटों के दौरान 10 हज़ार 179 कोरोना के मरीज़ ठीक हुए, जिसके बाद इस बीमारी से उबरने वालों की कुल संख्या अब 14 लाख 63 हज़ार 837 हो गई है। दिल्ली में 60 हज़ार 733 कोरोना के एक्टिव केस हैं। पॉजिटिविटी रेट यानी कोरोना संक्रमण की दर 25.53 हो गई। शनिवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 हज़ार 181 नए मामले सामने आए थे और सात मरीज़ों की मौत हुई थी।

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि फिलहाल लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है। केजरीवाल खुद हाल ही में कोरोना से संक्रमित हुए थे और स्वस्थ होने के बाद उन्होंने महामारी को लेकर सरकार के संकेतों को साफ किया। केजरीवाल ने लोगों से मास्क पहनने और कोरोना प्रोटोकॉल के अन्य नियमों का पालन करने की अपील की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona, Delhi; positivity rate, कोरोना, दिल्ली, केजरीवाल
OUTLOOK 09 January, 2022
Advertisement