दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी, 24 घंटे में 586 नए मामसे, चार ने तोड़ा दम
दिल्ली में लगातार कम होते कोरोना के मामलों के साथ मौत का आंकड़ा तेजी से घट रहा है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 586 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव केस की तादाद भी 4000 से कम हो गई है। इसके साथ ही 40 दिन बाद कोरोना से सबसे कम मौत हुई। इससे पहले दिल्ली में 5 जनवरी को कोरोना से 8 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं, संक्रमण दर घटकर 1.4 फीसदी से नीचे पहुंच गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर साढ़े तीन हजार से नीचे पहुंच गई है।
दिल्ली में 1092 लोग ठीक हो गए। नए मामले दर्ज किए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3416 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल एक्टिव केस में से 2361 मरीज होम आइसोलेट हैं। वहीं 469 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।
कोविड केयर सेंटर में 46 और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 423 मरीज भर्ती हैं। बताया गया कि केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल18,643 बेड्स खाली हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 42797 सैंपल टेस्ट किए गए। 24 घंटे में चार मौत के साथ ही अब तक कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की तादाद 26076 हो गई है। दिल्ली में अबतक 18,51,906 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 18,22,414 मरीज ठीक हो गए।