Advertisement
25 May 2020

देश में कोरोना के मामले एक लाख 44 हजार के पार, 4,147 की मौत, महाराष्ट्र-गुजरात में सबसे ज्यादा केस

FILE PHOTO

देश और दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह आंकड़ा बढ़कर 1,44,135 हो गया है जबकि 4,147 लोगों की मौत हो गई। covid19india.org के अनुसार, 79,840 एक्टिव मामले हैं जबकि 60,137 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 5,599 नए मामले सामने आए हैं जबकि 123 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 38 हजार 845 है, जिसमें 4 हजार 21 लोगों की मौत हो चुकी है.वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 57 हजार के पार पहुंच गया है। अब तक 57 हजार 720 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में 77 हजार 103 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6977 नए मामले सामने आए हैं और 154 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है जिसके बाद देश में गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना वायरस के केस ने रफ्तार पकड़ी।

महाराष्ट्र में मामले 52 हजार के पार, 24 घंटे में 60 की मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घण्टे में 2436 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।राज्य में पिछले 24 घंटे में 60 लोगो की मौत हो गई। अब तक 1695 लोग जान गंवा चुके हैं तो कुल मामलों की संख्या बढ़कर 52667 तक पहुंच गई है। मुंबई में 1430 नए केस सामने आए हैं और 38 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 31,789 और मौतों की संख्या 1026 हो गई है। मुंबई के धारावी इलाके में आज 42 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और इस इलाके से कुल मामलों की संख्या 1583 है।

Advertisement

51 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, ठाकरे सरकार के मंत्री चाव्हाण भी चपेट में

महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 51 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 1809 हो गई है। इन 1809 में से कुल 194 पुलिस अधिकारी और 1615 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। कोरोना से अब तक 18 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है जबकि 678 पुलिसकर्मी इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट गए। वहीं, उद्धव ठाकरे सरकार के एक और वरिष्ठ मंत्री अशोक चव्हाण कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। चव्हाण राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

दिल्ली में आंकड़ा 14 हजार के पार, 15 की मौत

दिल्ली में कोरोनो मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है और आंकड़ा 14 हजार को पार कर चुका है। संक्रमितों की कुल संख्या 14,053 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हुई है और अब तक इस महामारी की चपेट में आकर 276 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि 6,771 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है, लेकिन दिल्ली में अभी भी 7,006 एक्टिव मरीज हैं।

गुजरात में 405 नए मामले, 30 की मौत, यूपी में 229 नए मामले

गुजरात में कोविड-19 के 405 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,468 हो गए हैं। वहीं, इस महामारी से 30 और मरीजों की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़ कर 888 हो गई। राज्य में कोविड-19 के 224 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। अब तक अस्पतालों से 6,636 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के 229 नए मामले सामने आए और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 6,497 हो गई। कोरोना संक्रमण की वजह से यूपी में अब तक 169 लोगों की मौत हुई है।

तमिलनाडु में सात की मौत, 805 नए मामले

तमिलनाडु में संक्रमण की वजह से सात और लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दिन में सबसे अधिक 805 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार के पार हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,082 हो गई है। सात मरीजों की मौत के साथ तमिलनाडु में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 118 हो गई है। असम में कोरोना वायरस के 48 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 514 हो गई है।

रेल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, रेल भवन दो दिनों के लिए बंद

रेल भवन में एक और कर्मचारी के कोविड-19 संक्रमित मिला है। कर्मचारी के संक्रमित मिलने के बाद एक बार फिर रेल भवन को अगले दो दिनों मंगलवार और बुधवार के लिए बंद कर दिया गया है। रेलवे मुख्यालय की इस इमारत में दो सप्ताह से कम समय में कोविड-19 का यह पांचवां मामला है। 19 मई तक कार्यालय आया चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। रेल भवन में उसके संपर्क में आए नौ लोगों को घर में आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona, cases, country, cross, one, lakh, 44 thousand, 4, 147, deaths, Maharashtra, Gujarat, highest, number, cases
OUTLOOK 25 May, 2020
Advertisement