Advertisement
19 May 2020

देश में कोरोना के मामले बढ़कर हुए 1,06,446, अब तक 3301 की मौत, 24 घंटे में रिकॉर्ड 6119 नए केस

FILE PHOTO

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह आंकड़ा बढ़कर 1,06,446  हो गया है जबकि 3,30116 लोगों की मौत हो गई। covid19india.org के अनुसार, 60,832,848 एक्टिव मामले हैं जबकि 42,307 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 6119 नए मामले सामने आए हैं जबकि 145 की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 1 हजार 139 संक्रमित हैं। 58 हजार 802 का इलाज चल रहा है। 39 हजार 173 ठीक हुए हैं और 3163 की मौत हो चुकी है। मंगलवार को महाराष्ट्र में 2100, दिल्ली में 500, राजस्थान में 338, उत्तरप्रदेश में 323, मध्यप्रदेश में 229, कर्नाटक में 149, ओडिशा में 102 मरीज मिले।

महाराष्ट्र में 76 की मौत

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 2078 मामले सामने आए हैं और 76 लोगों की मौत हो गई। संक्रमित होने वालों की संख्‍या बढ़कर 37158 हो गयी है जबकि 1325 लोग अपनी जान गंवा  चुके हैं। देश में अकेले करीब 30 प्रतिशत मामले केवल महाराष्‍ट्र से हैं। मुंबई में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्‍य महाराष्‍ट्र है। अकेले करीब 30 प्रतिशत मामले केवल महाराष्‍ट्र से हैं। यहां के करीब सभी जिले कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। मुंबई कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां लगातार नये मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। देश में रोजाना जितने केस सामने आते हैं उसमें आधा या उससे थोड़ा कम केस अकेले मुंबई से आते हैं। मुंबई में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 1,411 नये मामले सामने आये, जिससे कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ कर 22,563 हुई और 43 व्यक्तियों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 800 पर पहुंच गया।

Advertisement

दिल्ली में 500 नए केस

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 500 नए केस देखने को मिले हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल बताया जा रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 500 नए केस मिले। अबतक कोरोना के कुल केसों की संख्या 10554 हो चुकी है। इसमें से 5638 ऐक्टिव हैं और 166 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं।

यूपी में आंकड़ा पहुंचा 4926

यूपी में एक दिन में 323 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4926 हो गया है। इनमें 1885 एक्टिव केस हैं, जबकि 2918 संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक 123 कि कोरोना से मौत हो चुकी हैं। यूपी में 24 घंटे के अंदर कोरोना से पांच लोगों की जान जा चुकी है. मंगलवार को बस्ती में 44, नोएडा में 31, अलीगढ़ में 21, आगरा में 12, लखनऊ में 11 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। यूपी में आगरा में सर्वाधिक 827 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। कानपुर में 317, मेरठ 331, लखनऊ में 306, नोएडा में 300, सहारनपुर में 218 कोरोना पॉज़िटिव हैं. फिरोजाबाद 203, गाजियाबाद 194, मुरादाबाद 169 कोरोना पॉजिटिव केस हैं।

गुजरात में 25 की मौत

पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना ते 395 नए केस सामने आए हैं और 25 लोगों की मौत हो गई। अब तक  से 12,141 मामले सामने आए हैं और 719 लोगों की मौत जान गंवा चुके हैं। राजस्थान में 24 घंटे में 250 मामले सामने आए हैं और एक ने दम तोड दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona, cases, country, increased, 1, 06, 446, 3301, deaths, record, 6119, new, cases, 24 hours
OUTLOOK 19 May, 2020
Advertisement