Advertisement
12 October 2020

देश मे कोरोना मामले 71 लाख के करीब, सक्रिय मामले घटकर 8.65 लाख

पीटीआइ

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का आंकड़ा रविवार देर रात 71 लाख के करीब हो गया हालांकि सक्रिय मामलों की संख्या में फिर से कमी दर्ज की गई है जो 8.65 लाख पर आ गई है। 

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार देर रात तक 41,130 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 70,92,641 हो गई है। इस दौरान 317 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,08,693 हो गई।

देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 44,017 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 61,18,880 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 2,429 की कमी दर्ज की गई। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर आज रात 8,65,067 रह गई।

Advertisement

महाराष्ट्र 2,21,156 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,20,270 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 96,316 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 11,416 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,17,434 पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आई है। सक्रिय मामलों की संख्या 15,355 और घटकर 2,21,156 रह गई।

इस दौरान रिकॉर्ड 26,440 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 12,55,779 हो गई है तथा 358 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 39,430 हो गई है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 81.13 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। भारत अमेरिका से महज 6.34 लाख ही पीछे है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 76,70,419 है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: देश, कोरोना मामले, 71 लाख करीब, सक्रिय मामले, घटकर, 8.65 लाख, Corona cases, country, near about 71 lakhs, Active cases, reduced, 8.65 lakhs
OUTLOOK 12 October, 2020
Advertisement