देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटों में 72 हजार से ज्यादा मामले, महाराष्ट्र में पहली बार आए 43 हजार से अधिक नए केस
कोरोना वायरस की लहर एक बार फिर भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देशों में फिर काफी तेज हो गई है। पिछले 24 घंटों में 72,000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं और 459 लोगों की मौतें भी हुई हैं। इस साल में पहली बार इतने ज्यादा केस और इतनी मौतें एक दिन में हुईहैं। दूसरी तरफ आज से 45 साल से ज्यादा की उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो गई है। अभी तक कोरोना वायरस की 6,51,17,896 डोज दी गई है। कोरोना वायरस एक बार फिर भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देशों में पैर पसार रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख 80 हजार से ज्यादा हो गई है। ऐसे में सरकार ने एक बार फिर कमर कस ली है। सभी राज्यों को गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है। महाराष्ट्र में भी कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में 43,183 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अब तक का एक दिन का सर्वाधिक मामला है। इससे पहले 28 मार्च को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 40,414 नए मामले सामने आए थे। मार्च में कोविड-19 के 6,51,513 मामले आए जो पिछले पांच महीने में आए कुल मामलों का 88.23 फीसदी है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी मुख्य वजह यह है कि कोविड-19 से बचाव से संबंधित उपायों को नहीं अपना रहे हैं। देश के 8 राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है। इन राज्यों में कुल मामलों के 84.61 फीसदी केस सामने आए हैं। ये राज्य हैं, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिननाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश।
महाराष्ट्र में आज 43,183 नए कोरोना केस सामने आए। वहीं 249 लोगों की मौत हो गई। मुंबई में आज 8646 नए केस मिले और 18 लोगों की जान चली गई।. कंटेंटमेंट जोन की संख्या बढ़कर 80 हो गई है। कुल 650 बिल्डिंग को सील किया गया है। मुंबई और गुजरात में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया है।
लखनऊ: राजधानी स्थित जनपद न्यायालय के 13 न्यायिक अधिकारियो के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण जनपद न्यायालय लखनऊ के अधीन सभी अदालतें आगामी 2 दिन के लिए (2 अप्रैल और 3 अप्रैल) बंद रहेंगी। कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद यूपी में एक दिन के भीतर मिले 2600 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले। इनमें से एक तिहाई से ज़्यादा पॉज़िटिव मरीज़ लखनऊ में मिले। राजधानी में यह संख्या 935 रही। प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी में भी सौ से ज़्यादा मामले मिले। लखनऊ में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन न करने पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर कार्रवाई की गई। लखनऊ के फन मॉल समेत 7 प्रतिष्ठान सील किए गए।
दिल्ली में आज कोरोना के 2790 नए केस मिले और 9 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में अब 10 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। कोरोना के कम केस 10498 हैं। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि किसी भी कक्षा के छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अगले आदेश तक शारीरिक रूप से स्कूल में नहीं बुलाया जाना चाहिए। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।
गुजरात में आज 2410 नए केस सामने आए। 9 लोगों की मौत हो गई। अहमदाबाद में 613, सूरत में 464, वडोदरा में 292, राजकोट में 179 एक्टिव केस हैं। उत्तराखंड में गुरुवार को 500 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। दो मरीजों की मौत भी हुई। उत्तराखंड में सक्रिय मरीजों की संख्या 2200 पार पहुंच गई है, जबकि कुल कोरोना मरीजों की संख्या 100911 है।
पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,187 नए मामले सामने आए हैं। 2,291 लोग डिस्चार्ज हुए और 60 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है। राजस्थान में आज 1350 नए कोरोना संक्रमित मिले। जयपुर में सर्वाधिक 242 नए कोरोना पॉजिटिव मिले. कोटा में 139, उदयपुर में 123, जोधपुर में 114 नए मरीज. डूंगरपुर में 100, चित्तौड़गढ़ में 91 और अजमेर में 90 संक्रमित मिले।