Advertisement
21 May 2020

देश में कोरोना संक्रमित हुए 1,18,222, अब तक 3,584 की मौत, 24 घंटे में छह हजार से ज्यादा मामले

FILE PHOTO

देश और दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह आंकड़ा बढ़कर 1,18,222 हो गया है जबकि 3,584 लोगों की मौत हो गई। covid19india.org के अनुसार, 66,091 एक्टिव मामले हैं जबकि 48,5409 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 6,025 नए मामले सामने आए हैं जबकि 148 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 12 हजार 359 संक्रमित हैं। 63 हजार 624 का इलाज चल रहा है। 45 हजार 299 ठीक हुए हैं और 3,435 की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में 2345 नए मामले, 64 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 41 हजार के पार पहुंच गई। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2345 नए केस सामने आए। इसके चलते राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 41,642 तक पहुंच गई। वहीं, 24 घंटे में कोरोना महामारी से कुल 64 लोगों की मौत भी हुई है। इससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1454 हो गया है। इसके अलवा मुंबई में अब कुल मरीजों की संख्या 25,500 तक पहुंच गई है। वहीं मुंबई में अब तक कुल 882 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पूरे राज्य में ठीक होने वालों की संख्या अब 11,726 के करीब पहुंच गई है। धारावी झुग्गी बस्ती में गुरुवार को कोरोना के 47 नए मामले सामने आए। इसके चलते यहां कुल मामले बढ़कर 1425 हो गए।

Advertisement

दिल्ली में 24 घंटे में 571 नए केस आए सामने

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 500 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं जबकि 18 की मौत हो गई। 20 मई रात 12 बजे तक 571 नए केस सामने आए। ये अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। एक दिन में कोरोना के मामलों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। 571 नए मामलों के साथ राजधानी में मरीजों की संख्या 11 हजार 659 हो गई है।

गुजरात में कोरोना के 371 नए मामले केस, 24 लोगों की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 371 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,910 हो गई। इस दौरान 24 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कारण 773 मरीजों की मौत हो चुकी है। 269 व्यक्ति बीमारी से ठीक हो गए और उन्हें राज्य के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 5,488 हो गई है। राज्य में अब भी 6649 लोग इससे संक्रमित हैं।

तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 13 हजार के पार

तमिलनाडु में दिन-प्रतिदिन कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में आज फिर कोरोना के 776 नए मामलें सामने आए। इसके साथ ही तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13,967 हो गई है। यह जानकारी तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

यूपी में 11 की मौत

यूपी में सर्वाधिक 341 नए मरीज मिले और इसमें से अकेले 179 प्रवासी श्रमिक हैं। इस दौरान 11 लोगों की मौत हो गई। अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए कुल 5515 लोगों में से अकेले 1230 प्रवासी मजदूर हैं। यानी कुल मरीजों का 22.3 फीसदी प्रवासी श्रमिक हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona, infected, 1, 18, 222, country, 3, 584, deaths, over, six, thousand, cases, day, 148, deaths
OUTLOOK 21 May, 2020
Advertisement