Advertisement
26 May 2020

देश में कोरोना संक्रमित 1,50,739, अब तक 4,344 की मौत, महाराष्ट्र में 24 घंटे में 97 ने गंवाई जान

FILE PHOTO

देश और दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह आंकड़ा बढ़कर 1,50,739 हो गया है जबकि 4,344 लोगों की मौत हो गई। covid19india.org के अनुसार, 82,112 एक्टिव मामले हैं जबकि 64,272 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 5,789 नए मामले सामने आए हैं जबकि 170 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 45 हजार 380 है, जिसमें 4 हजार 167 लोगों की मौत हो चुकी है.वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 60 हजार के पार पहुंच गया है। अब तक 60 हजार 490 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में 80 हजार 722 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है और एक दिन में 97 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

महाराष्ट्र में 2091 नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2091 नए केस सामने आए हैं और एक दिन में रिकॉर्ड 97 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना के कुल 54 हजार 758 केस हो गए हैं और अब तक 1792 लोग जान गंवा चुके हैं। राज्य में कोरोना के 36 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. अब 16 हजार 954 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1168 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1002 नए केस सामने आए और 39 लोगों ने दम तोड़ दिया। मुंबई में कोरोना के कुल 32 हजार 974 मामले हो गए हैं और 1065 लोगों की मौत हो गए।

Advertisement

24 घंटे में 90 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र पुलिस में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 90 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक 1889 पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 207 पुलिस अफसर और 1682 पुलिसकर्मी हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर 2 पुलिसकर्मी जान गंवा चुके हैं। अभी महाराष्ट्र पुलिस के 20 कर्मचारी कोरोना से जंग हार चुके हैं, जिसमें एक पुलिस अफसर और 19 पुलिसकर्मी शामिल हैं। अभी तक 838 पुलिसकर्मी कोरोना से जंग जीत चुके हैं और ठीक हो चुके हैं। अभी एक हजार से अधिक एक्टिव केस हैं।

दिल्ली में के 412 नए केस, 288 ने गंवाई जान

दिल्ली में मंगलवार को महामारी कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है, जबकि 12 लोगों की मौत हो गई। 412 नए मरीज सामने आने के साथ ही यहां इस संक्रमण के मामले बढ़कर 14,465 हो गए। तमिलनाडु में 24 घंटे में कोरोना के 646 नए केस रिपोर्ट हुए। कुल संख्या बढ़कर 17728 हो गई है। यहां अब तक 127 की मौत हुई है। आज 9 लोगों की जान चली गई। अभी 8256 ऐक्टिव केस हैं।

गुजरात में 24 की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 361 नए मामले रिपोर्ट हुए। राज्य में कुल आंकड़ा 14829 पहुंच गया है। अब तक 915 लोगों की जान जा चुकी है। एक दिन में 24 लोगों की जान चली गई। राजस्थान में आज कोरोना के 236 नए मामले रिपोर्ट हुए। आज 3 मरीजों की मौत भीहो गई। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7536 है। इसके अलावा 170 की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में कुल 227 कोरोना के केस रिपोर्ट हुए हैं और आठ की मौत हो गई। राज्य में आंकड़ा बढ़कर 6724 हो गया है। अब तक 177 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona, infected, 1, 50, 739, country, 4, 344, killed, Maharashtra, records, 97 lives, 24 hours
OUTLOOK 26 May, 2020
Advertisement