Advertisement
02 June 2020

देश में कोरोना संक्रमित 2,07,085, अब तक 5,822 की मौत, 24 घंटे में 8,712 नए मामले

FILE PHOTO

देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अभी तक कुल संख्या 2,07,085 हो चुकी है। covid19india.org के अनुसार, इसमें 1,01,193 अभी भी एक्टिव है जबकि 1,00,059 लोग ठीक हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 5,822 हो गई है। दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में हालात और बुरे होते जा रहे हैं। 24 घंटे में 8,712 नए मामले सामने आए हैं जबकि 214 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमितों की संख्या 1,98,706 हो गई है। इसमें 97581 एक्टिव मामले हैं जबकि 95526 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। अब तक 5,598 लोगों की मौत हो गई है।

महाराष्ट्र में 103 की मौत, 2287 नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 103 लोगों की मौत हुई है। वहीं, राज्य में 2287 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 72300 पहुंच गई है। 1225 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 31,333 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। यहां कोरोना महामारी की वजह से अब तक 2465 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के कुल आंकड़े में सबसे ज्यादा मौतें मुंबई में हुई हैं। यहां अ बतक 1368 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई।

Advertisement

दिल्ली में 33 लोगों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 22 हजार के पार

पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1298 नए मामले सामने आए जबकि 33 लोगों की मौत हो गई। कुल मामले बढ़कर 22132 हुए। अब तक कुल 556 लोगों की मौत। पिछले 24 घंटों में 497 मरीज ठीक हुए/ डिस्चार्ज हुए या माइग्रेट कर गए। कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की संख्या 12573 हुई। तेलंगाना में कोरोना के 99 नए मामले सामने आए हैं।  कुल केस 2891 हुए हैं। अब तक 92 की लोगों की मौत हो गई।

तमिलनाडु में 1091 नए मामले, मरीजों की संख्या 24000 के पार

तमिलनाडु में  को 13 और व्यक्तियों की कोविड-19 से मौत होने के साथ ही मृतक संख्या 197 पहुंच गई और संक्रमण के 1,091 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही, राज्य में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ कर 24,586, पहुंच गई है जबकि 200 लोग जान गंवा चुके हैं। चेन्नई में कोविड-19 के 809 नए मामले सामने आए और कुल मामलों का आंकड़ा 16,585 पहुंच गया।

मध्यप्रदेश में 137 नए मामले, छह की मौत

मध्य प्रदेश में 137 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जबकि छह की मौत हो गई। राज्य में कुल मामले 8420 हुए। अब तक 364 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कुल मामले 8420 हो गए हैं जबकि अब तक 364 लोगों की मौत हो चुकी है। मणिपुर में कोरोना के 4 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कुल ऐक्टिव केस 75 हैं।

गुजरात में 415 नए मामले, 29 की मौत

गुजरात में 415 नए मामले सामने आए हैं जबकि 29 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ मामले बढ़कर 17,632 हो गए हैं और 1,092 लोग जान गंवा चुके हैं। हरियाणा में कोरोना के 296 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले 2652 हो गए हैं। गोवा में 6 नए कोरोना के के मामले सामने आए। राज्य में कुल पॉजिटिव केस 79 हैं। केरल में कोरोना के 86 ने मामले सामने आए। कुल ऐक्टिव केस 774 हैं, अब तक कुल 1412 केस आ चुके हैं।

रिकवरी रेट हुआ 48.07 फीसदी

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट 48.07 फीसदी हो गया है। अब तक मरीज 95527 ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यू दर 2.82 फीसदी है, जो कि दुनिया में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,708 मरीज ठीक हुए हैं। संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना से मरने वालों में 73 फीसदी मरीज दूसरी बीमारी से भी पीड़ित थे। देश की 10 फीसदी आबादी में से ही कोरोना से जुड़ी आधी मौतें हुई हैं। 15 अप्रैल को मृत्यु दर 3.15 प्रतिशत था जो घटकर 2.82 प्रतिशत हो गई है, जो कि दुनिया में सबसे कम है। ऐसे भी देश हैं जहां मृत्यु दर 19 प्रतिशत से ज्यादा है। अगर हम प्रति लाख मृत्यु दर देखते हैं तो यह भी सबसे कम है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona, infected, 2, 07, 085, country, 5, 822, deaths, positive, cases, Maharashtra, cross, 72 thousand
OUTLOOK 02 June, 2020
Advertisement