देश में कोरोना संक्रमित 4,55,830, अब तक 14,483 लोगों की मौत, दिल्ली में 24 घंटे में 4 हजार के करीब मामले
देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश में कोरोना के मामले रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं और देश में इसके संक्रमितों की संख्या 4 लाख 55 हजार के पार पहुंच गई है। अब तक देश में कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 4,55,830 हो गई है। Covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना के अभी 1,82,769 एक्टिव मामले हैं। जबकि 2,58,523 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 14,483 हो गई है। मंगलवार को कोरोना के केसों ने फिर एक नया रेकॉर्ड बना दिया। 24 घंटे में 15,368 नए केस सामने आए हैं जबकि 468 मौतें भी हुईं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक भारत में कुल 4,40,215 कोरोना संक्रमण के मामले रिपोर्ट हुए हैं। इस संक्रमण से अब तक 2,48,189 मरीज ठीक हुए, जबकि 1,78,014 मरीजों का अभी इलाज जारी है। अब तक कोरोना संक्रमण से 14,011 मरीजों की मौत हो चुकी है।.वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले में भारत में इस संक्रमण से प्रति लाख आबादी में कम मौत हुई है। इस समय देश में रिकवरी रेट यानी ठीक होने वालों की दर 56.38% है।
दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे 3947 नए कोरोना मरीज, 68 की मौत
महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर रोज नए रिकॉर्ड टूट रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3947 नए कोरोना केस मिले हैं। कोरोना संक्रमितों की एक दिन में सामने आने वाली अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,602 हो चुकी है। वहीं 24 घंटे में कोरोना से 68 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 2301 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2711 लोग ठीक या डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 39,313 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में 24,988 कोरोना के एक्टिव केस हैं जबकि होम आइसोलेशन में 12,963 मरीजों को रखा गया है। पिछले 24 घंटे में 16,052 कोरोना टेस्ट हुए हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के 3214 नए मामले सामने, 248 की मौत
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 3214 नए मामले सामने आए हैं और 248 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 139,010 हुए। अब तक 6531 लोगों की मौत हो चुकी है। तेलंगाना में आज कोरोना के 879 नए मामले और 3 लोगों की मौत हो गई।। राज्य में कुल केस 9553 हुए। अब तक 220 की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में 2516 नए मामले, पश्चिम बंगाल ने 11 ने गंवाई जान
तमिलनाडु में कोरोना के 2516 नए मामले सामने आए हैं और 39 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 64, 603 हुए, अब तक 833 की मौत हो चुकी है। आज 1,227 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 370 नए केस सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है। कुल केस 14728 हुए। अब तक 9,218 लोग ठीक हो चुके हैं, 4930 ऐक्टिव केस हैं। कुल 530 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
उत्तराखंड में 31 नए मामले, यूपी में 19 की मौत
उत्तराखंड में कोरोना के 103 नए केस सामने आए जिसके बाद राज्य में पॉजिटिव केसों की कुल संख्या बढ़कर 2,505 हो गई। उत्तराखंड में कोरोना के 31 नए केस सामने आए और 1 शख्स की मौत हुई है। अब तक 30 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यूपी में आज कोरोना के 576 नए मामले सामने आए हैं जबकि 19 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में ऐक्टिव केस 6189 हैं और कुल 588 मरीजों की अब तक मौत हुई है। अब तक 12116 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
राजस्थान में 395 नए मामले, गोवा में दो की मौत
राजस्थान में आज कोरोना के 395 नए केस सामने आए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 15627 हुए, अब तक 365 की मौत हो चुकी है। गोवा में आज कोरोना के 45 नए केस सामने आए, राज्य में कुल केस 909 हुए। अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में कोरोना 462 नए केस सामने आए हैं और 8 मौतें रिपोर्ट की गईं। जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 148 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 20 जम्मू-डिवीजन में और 128 कश्मीर डिवीजन में हैं। आज 2 लोगों की मौत हुई है। कुल मामले 6236 हुए, अब तक 87 की मौत हो चुकी है।