देश में कोरोना संक्रमित एक लाख 57 हजार के पार, 4,523 की मौत, 24 घंटे में महाराष्ट्र और दिल्ली में रिकॉर्ड मामले
देश और दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह आंकड़ा बढ़कर 1,57,510 हो गया है जबकि 4,523 लोगों की मौत हो गई। covid19india.org के अनुसार, 85,691 एक्टिव मामले हैं जबकि 67,285 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 6,694 नए मामले सामने आए हैं जबकि 176 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 51 हजार 767 है, जिसमें 4 हजार 337 लोगों की मौत हो चुकी है.वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 64 हजार के पार पहुंच गया है। अब तक 64 हजार 425 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में 83 हजार 004 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है और एक दिन में 105 लोगों की मौत हो गई जबकि दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड 792 नए मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र मेंमरीजों की संख्या 57 हजार के करीब
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 105 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान कोरोना के 2190 नए मामले भी सामने आए हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 1897 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राज्य में मरीजों की संख्या 56 हजार 998 हो गई है. इसमें से 37 हजार 125 एक्टिव केस हैं. 17 हजार 918 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में 75 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 1,964 हो गई है। कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मियों की संख्या 849 हो गई है।
मुंबई में 32 की मौत
मुंबई की बात करें तो यहां पर पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1044 नए केस सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में कोरोना के कुल 34 हजार 018 केस हो गए हैं और 1097 लोग दम तोड़ चुके हैं। अब तक 8 हजार 408 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। मुंबई में कोरोना के 24 हजार 507 एक्टिव केस हैं। धारावी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान एक की मौत भी हुई है। कुल 1639 केस हो गए हैं और 61 लोगों की जान जा चुकी है।
दिल्ली में 24 घंटे में 792 संक्रमित, 15 मौतें, आंकड़ा 15 हजार के पार
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 792 नए मामले सामने आए हैं। कुल केस 15,257 हुए। आज 15 लोगों की मौत हो गई। अब तक 303 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान 310 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इस समय राजधानी में कुल 7690 केस सक्रिय हैं। अस्पतालों में कुल 2118 मरीज भर्ती हैं, 191 आईसीयू में और 32 लोग वेंटिलेटर पर हैं।
गुजरात में कोरोना के केस 15 हजार के पार, तमिलनाडु में छह की मौत
गुजरात में कोरोना के 376 मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 15,208 हो गई है और 938 लोग जान गंवा चुके हैं। राज्य में एक्टिव केस 6720 हैं। अब तक 7547 मरीजों को इलाज के अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 817 नए मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हो गई। इसके साथ मरीजों की संख्या 18 हजार 545 हो गई है। और 133 लोग जान गंवा चुके हैं।
राजस्थान में 144 नए मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस के 144 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या 7680 हो गई है। अब तक 172 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में 183 नए मा्मले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में मामले 4,192 हो गए हैं और 289 लोग जान गंवा चुके हैं।
नोएडा में 4 नए मामले
नोएडा में आज कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही नोएडा में कोरोना के कुल 366 मामले हो गए हैं। इसमें से 108 एक्टिव केस हैं। यहां पर कोरोना से कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 253 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।