Advertisement
23 May 2020

देश में कोरोना संक्रमित एक लाख 31 हजार के पार, 3,865 की मौत, एक दिन में 139 ने गंवाई जान

FILE PHOTO

देश और दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह आंकड़ा बढ़कर 1,31,103 हो गया है जबकि 3,865 लोगों की मौत हो गई। covid19india.org के अनुसार, 72,932 एक्टिव मामले हैं जबकि 54,298 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 6,309 नए मामले सामने आए हैं जबकि 139 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 1 लाख 25 हजार 101 संक्रमित हैं। 69 हजार 597 का इलाज चल रहा है। 51 हजार 783 ठीक हुए हैं और 3,720 की मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 6,654 मामले सामने आएहैं और 137 की मौत हो गई।

महाराष्ट्र में मामले 47 हजार के पार

महाराष्ट्र में  कोरोना के मरीजों की संख्या 47 हजार के पार पहुंच गई है 24 घंटों में 2,608 नए मामले सामने आए, जबकि 60 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 47,190 हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 1,577 पर पहुंच गया। वहीं पूरे राज्य में इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 13,404 के करीब पहुंच गई है जबकि 821 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए।

Advertisement

मुंबई में कुल मरीजों की संख्या 28,817 तक पहुंच गई है। इसके अलावा मुंबई में कोरोना से अब तक 949 लोगों की जान जा चुकी है। धारावी में कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आने के बाद इलाके में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर शुक्रवार को 1514 हो गई है। सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती वाले धारावी में 6.5 लाख से अधिक लोग रहते हैं।

दिल्ली में 591 नए मामले, 23 की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के केसों में वृद्धि लगातार जारी है। 24 घंटे में 591 नए मामले सामने आने के बाद  संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं, 23 लोगों की मृत्यु हो गई। इसके साथ ही कोरोना के कुल 12910 मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना की चपेट में आने के बाद अब तक 231 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 6267 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल 6412 सक्रिय मरीज हैं।

गुजरात में 27 की मौत, राजस्थान में 163 नए मामले

गुजरात में कोरोना के 396 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 13699 हो गई है जबकि  829 लोग जान गंवा चुके हैं। राजस्थान में 163 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही आंकड़ा बढ़कर 6,657 हो गया है और 156 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु में पांच की मौत

तमिलनाडु में 759 नए मामले सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मामले बढ़कर 15,512 हो गए हैं और 104 लोग जान गंवा चुके हैं। मध्यप्रदेश में 201 नए मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मामले बढ़कर 6,371 हो गए हैं और 281 लोग जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में 127 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मामले 3,459 हो गए हैं और 269 लोग जान गंवा चुके हैं।

हवाई यात्रा के लिए राज्यों ने बनाए नियम

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के चौथे चरण के बीच देशभर में 25 मई से हवाई सेवाएं शुरू होने जा रही है। लेकिन, कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में कई राज्यों ने फ्लाइट या ट्रेन से सफर कर राज्य लौटने वाले यात्रियों को क्वारेंटाइन करने के लिए अलग-अलग नियम बनाए हैं। क्वारेंटाइन अवधि की समय-सीमा तय की है।

दुनिया में कोरोना के मामले  53 लाख के पार

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख 40 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 53 लाख से अधिक हो गई है। जबकि 21 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। दुनियाभर में इस वायरस से अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कोरोना की वजह से बीते 24 घंटे में 1260 लोगों की मौत हो गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona, infected, one lakh, 31 thousand, country, 3, 860, died, 134, lost, lives, one day
OUTLOOK 23 May, 2020
Advertisement