Advertisement
18 June 2020

देश में कोरोना संक्रमित 3 लाख 78 हजार के पार, अब तक 12,539 की मौत, महाराष्ट्र में 24 घंटे में 3,752 मामले

FILE PHOTO

देश और दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 3,78,145 हो गई है। Covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना के अभी 1,64,270 एक्टिव मामले हैं। जबकि 2,01,290 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 12,539 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 10,880 मामले सामने आए हैं जबकि 2,77 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,  कोरोना के मामले बढ़कर 3,66,946 हो गए। पिछले 24 घंटे में 12881 नए मरीज सामने आए, वहीं 334 की मौत भी हुई। फिलहाल 1,60,384 ऐक्टिव और 1,94,325 ठीक हो चुके हैं। अबतक कुल 12,237 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई।

पिछले 24 घंटे में Corona से 100 लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 100 लोगों की मौत हुई है, वहीं राज्य में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा एक लाख बीस हजार के पार पहुंच चुका है। एक ही दिन में 3752 नए कोरोना मरीज सामने आए है। यह अब तक एकदिन में रेकॉर्ड की गई सबसे बड़ी संख्या है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब तक 5751 हो गई है। गुरुवार को 1672 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या 60,338 पहुंच गई। राज्य में ऐक्टिव मरीजों की संख्या अब 53,901 है। राज्य में रिकवरी रेट अब 50.49 प्रतिशत पहुंच गया है। राज्य में मृत्य की दर -4.77 प्रतिशत है।

Advertisement

मुंबई में अब तक 3311 की मौत

मुंबई में कुल मरीजों की संख्या 62,875 तक पहुंच गई है। शहर में अब तक कुल 3311 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक पूरे राज्य में 7,17,686 लोगों के सैंपल में से 1,20,504 (16.93 प्रतिशत) लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल पूरे राज्य में तकरीबन 5,81,650 लोगों को होम क्वारेंटाइन करवाया गया है। झुग्गी बस्ती वाली इलाके धारावी में कोरोना की रफ्तार अब काफी कम हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में धारावी में 28 नए मामले सामने आए। अभी तक धारी में कोरोना के कुल 2134 मरीज सामने आए हैं।

पश्चिम बंगाल में 12 की मौत, गुजरात में 510 नए मामले

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 435 नए केस सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 468 लोग ठीक हुए। राज्य में कुल केस 12735 हो चुके हैं। अब तक 7001 मरीज ठीक हुए। 5216 ऐक्टिव केस हैं और 518 लोगों की मौत हुई है। गुजरात में कोरोना के 510 नए केस सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 25660 हुए, अब तक 1592 की मौत हुई है।

गौतमबुद्ध नगर में 74 नए मामले

गौतमबुद्ध नगर में गुरुवार को कोरोना वायरस के 74 नए मामले आए सामने हैं। जबकि 28 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक 606 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अभी जिले में कोरोना वायरस के 551 सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से जिले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुरुग्राम में129 नए मामले 

गुरुग्राम में आज कोरोना वायरस  के 129 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3991 हो गई है। इनमें से 2164 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना वायरस के 1775 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा गुरुग्राम में आज एक व्यक्ति की मौत हो गई  है।

तमिलनाडु में 49 की मौत, पंजाब में 118 नए मामले

तमिलनाडु में आज कोरोना के 2141 नए मामले सामने आए हैं और 49 की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 52334 हुए, अब तक 625 की मौत हो गई है। पंजाब में कोरोना के 118 नए मामले और 5 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कुल केस 3615 हुए, मृतकों की संख्या 83 हुई है।

राजस्थान में 315 नए मामले

राजस्थान में आज कोरोना के 315 नए केस सामने आए और 17 लोगों की मौत हुई। 275 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 10742 ठीक हो चुके हैं और कुल 330 की मौत हुई है। मणिपुर में आज कोरोना के 54 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 606 हुए। फिलहाल 407 ऐक्टिव केस हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona, infected, country, crosses, 3 lakh, 78 thousand, 12, 539, deaths, 3, 752, cases, 24 hours, Maharashtra
OUTLOOK 18 June, 2020
Advertisement