Advertisement
12 May 2020

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 हजार के पार, अब तक 2,412 लोगों की मौत, 24 घंटे में 118 ने गंवाई जान

FILE PHOTO

 देश और दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। देश में संक्रमितों की संख्या 74 हजार के पार पहुंच गई है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या 74,149 पहुंच गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 2,412 पहुंच गया है। फिलहाल 47,502 सक्रिय मामले हैं। जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 24,231 है। पिछले 24 घंटे में 3380 नए मामले सामने आए हैं और 118 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक देश में संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है और 2,293 लोग अपनी जान गंवा  चुके हैं। इसमें 46,008 एक्टिव मामले हैं जबकि 22,454 इलाज के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1026 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कुल 53 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 921 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 24 हजार 427 केस हो गए हैं। वहीं, मुंबई में कोरोना के 14947 मामले हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 28 लोगों की मौत हुई है और अब तक कुल 556 लोगों की जान जा चुकी है। धारावी में कोरोना वायरस के 46 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हो गई। मुंबई के इस इलाके में कोरोना के कुल 962 मामले हो गए हैं और अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है।

शाहदरा के एडीशनल डीसीपी कोरोना संक्रमित

Advertisement

दिल्ली के शहादरा के एडिशनल डीसीपी रोहित राजबीर सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दो दिन पहले उनका टेस्ट किया गया था। उनके स्टाफ के दो और सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गएउत्तरी दिल्ली नगर निगम के 5 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कोरोना के कुल 39 पॉजिटिव केस हो गए हैं।

दिल्ली में 24 घंटे में 13 की मौत

बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस से 13 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 86 लोगों की मौत हो गई है जबकि 406 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद दिल्ली में कोरोना से एक दिन में होने वाली मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा हैं।। वहीं कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 7639 हो गई है। रविवार को भी बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हुई थी। 

नोएडा में एक मरीज की मौत

नोएडा सेक्टर 12 के एच ब्लॉक में कोरोना मरीज मिलने के बाद इलाके के एक किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। वहीं, आज अलीगढ़ के दो मरीज और एक नोएडा के मरीज की कोरोना से मौत हुई है। प्रमुख प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1774 है और 1759 लोगों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। अब तक मरीजों की संख्या 3573 हो गई है।

गुजरात में 362 नए मामले, 24 की मौत

गुजरात में 24 घंटे में 362 नए मामले सामने आए हैं और 24 की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 8,904 हो गई है जबकि 537 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राजस्थान में 138 नए मामले सामने आए हैं जबकि चार की मौत हो गई। अब तक मरीजों की संख्या 4126 हो गई है जबकि 117 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में 110 नए मामले  सामने आए हैं और आठ लोगों की मौत हो गई। यहां मामले बढ़कर 2,173 हो गई है और 198 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु में 716 नए मामले

तमिलनाडु में 716 नए मामले सामने आए हैं और आठ की मौत हो गई। राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 8,71 हो गई है और 61 लोग जान गंवा चुके हैं। जम्मू और कश्मीर में कोरोना वायरस के 55 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां पर मरीजों की संख्या 900 के पार हो गई है। जम्मू और कश्मीर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 934 हो गया है। मध्य प्रदेश में 201 नए मामले सामने आए हैं जबकि चार लोगों की मौत हो गई। यहां मरीजों की संख्या 3,986 हो गई है जबकि 225 लोग अपनी जान गंवा चुके  हैं।

रिकवरी रेट 37.7 फीसदीः डा हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना वायरस से मरने वालों की मृत्यु दर दुनिया के मुकाबले देश में सबसे कम हैं। उन्होंने कहा कि अभी देश मे मृत्यु दर 3.2% है। जबकि कई राज्यों में यह दर और भी कम हैं। हर्षवर्धन ने कहा कि इसकी वैश्विक मृत्यु दर 7 फीसदी से 7.5 फीसदी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या के साथ-साथ रिकवरी रेट भी बेहतर हुई है। हर्षवर्धन ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि इस वक्त रिकवरी रेट देश में 31.7 फीसदी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona, infected, number, crosses, 74 thousand, country, 2, 412, deaths, 118 lost, lives, 24 hours
OUTLOOK 12 May, 2020
Advertisement