देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या 7,600 जबकि 249 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब संक्रमितों का आंकड़ा 7,600 तक पहुंच गया है। इसके साथ मरने वालों की संख्या 249 हो गई। covid19india.org के मुताबिक अब तक 774 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 6,577 लोग अभी भी संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटों में देश भर में 871 लोग संक्रमित हुए।
कल शाम तक 7,598 मामलों की पुष्टि हुई। जबकि इस संक्रमण से 246 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घण्टे में 33 लोगों की मौत हुई है। जबकि 678 नए मामले सामने आये हैं। कल तकदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6.761 हो गई। इसमें 6,588 सक्रिय मामले, जबकि, 714 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 206 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली में सामने आए हैं। जहां महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,574 है वहीं तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 911, और नौ लोग जान गंवा चुके हैं। कोरोना के कारण देश में सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। यहां 108 लोगों की जान इस वायरस से गई है। महाराष्ट्र में 211 नए मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में 900 से ज्यादा मरीज, 14 की मौत
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना लगातार पांव पसार रहा है। यहां शुक्रवार को 183 नए मामले रिपोर्ट हुए। इसके साथ ही राजधानी में मरीजों की कुल संख्या 903 पहुंच गई और पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना से अब तक 14 लोगों की मौत हुई है। साथ ही कुल 26 मरीज ठीक भी हो गए हैं।
बीएमसी के मुताबिक, कल मुंबई में कोविड-19 के 218 नए मामले आए और 10 लोगों की मौत हुई। मुंबई में इसी के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 993 हो गई है और 64 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में पांच और लोग नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से ग्रस्त कुल रोगियों की संख्या 176 हो गयी है।
बिहार के सिवान जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर अब 60 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आए। इनमें 10 साल की एक लड़की और 28 वर्षीय एक युवक है, जो सिवान के रधुनाथपुर प्रखण्ड के पंजवार गांव का है। राजस्थान में कोरोना के 57 नए मामले सामने आए हैं। इसमें जयपुर में 15, जोधपुर में 8, बांसवाड़ा में 12, जैसलमेर में 8, झालावाड़ में 3, अलवर-भरतपुर-कोटा में एक-एक मामले सामने आए हैं। अब पूरे प्रदेश में मरीजों की संख्या 520 हो गई है।