Advertisement
07 May 2020

देश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 54,653, अब तक 1837 की मौत, मुंबई की आर्थर जेल के 77 कैदी पॉजिटिव

FILE PHOTO

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। covid19india.org के मुताबिक, कोरोना मरीजों की संख्या 54 हजार के पार निकल गई है। अब तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 54,653 हो गया है जबकि 1,837 लोगों की मौत हो गई। इस महामारी से 36,754 लोग अभी भी इलाज करा रहे हैं जबकि 16.048 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 1646 नए मामले सामने आए हैं और 52 लोग जान गंवा चके हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक 52,952 में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 1,783 लोग जान गंवा चुके हैं। इसमें 35,902 लोग एक्टिव हैं जबकि 15,266 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में 18 हजार के पार, आर्थर रोड जेल में 72 कैदी पॉजिटिव

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई। 24 घंटे में 1,362 नए मामले आए हैं, जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 18,120 हो गई। कोरोना वायरस की वजह से मुंबई भी काफी प्रभावित हुआ है। शहर की  ऑर्थर रोड जेल के 77 कैदी और 26 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आर्थर रोड जेल से 200 नमूने लिए गए थे।

Advertisement

मुंबई में 25 की मौत

मुंबई में कोरोना के 692 नए मामले सामने आए हैं। शहर में कुल पॉजिटिव केस 11219 हो गए हैं और 25 लोगों की मौत हो गई। अब तक 437 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं।मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के आज 50 नए मामले सामने आए है। इसके बाद क्षेत्र में कुल मामले बढ़कर 783 हो गए। कुल 21 लोगों ने जान गंवाई है। मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के कोरोना पीड़ित कर्मचारी की मौत हो गई। मुंबई में अब तक 250 पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।

यूपी में दो की मौत, 73 नए मामले

यूपी में कोरोना वायरस के 73 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामले 3071 हो चुके हैं। अब तक 1250 लोग ठीक हो चुके हैं और 63 लोगों की मौत हुई है। नोएडा में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए। इसी के साथ जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 202 हो गई जिनमें से 93 ऐक्टिव केस हैं।

गुजरात में 24 घंटे में 29 की मौत, राजस्थान में 6 न गंवाई जान

गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के 388 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल केस बढ़कर 7013 हो गए हैं। अब तक 425 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। झारखंड में कुल कोरोना के मामले 132 हैं और 88 ऐक्टिव केस हैं। 42 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 की मौत हुई है। हरियाणा में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल केस 625 हो गए हैं। राजस्थान में कोरोना के 110 नए मामले सामने आए, राज्य में कुल केस बढ़कर 3427 हो गए हैं। आज 6 पीड़ितों की मौत हो गई। अब तक राज्य में कुल 99 पीड़ित जान गंवा चुके हैं।

दिल्ली में शराब की दुकानों पर टोकन स्कीम शुरू, 448 नए मामले

दिल्ली सरकार ने शराब की दुकानों पर भीड़ कम करने के लिए ऑनलाइन टोकन स्कीम शुरू की है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का एक इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला है। स्पेशल सेल में कोरोना का दूसरा मामला है। दिल्ली में आईटीबीपी के 37 कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले। आईटीबीपी के 82 कर्मी अब तक कोरोना पीड़ित पाए जा चुके हैं।

दिल्ली में 4 इलाकों को कोरोना कंटेनमेंट जोन की लिस्ट से हटाया गया, अब केवल 83 इलाके इस लिस्ट में शामिल हैं। दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 448 नए मामले सामने आए हैं और की मौत हो गई।  इसके साथ ही मरीजों की संख्या 5980 हो गई है और अब तक 66 लोग जान गंवा चुके हैं।

पंजाब में 118 नए मामले, एक ने गंवाई जान

पंजाब में कोरोना के 118 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हो गई। राज्य में कुल केस 1644 हो गए हैं। अब तक कुल 28 लोग जान गंवा चुके हैं। चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं।  केंद्र शासित प्रदेश में कुल केस 135 हो गए हैं। तमिलनाडु में कोरोना के 580 नए मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामले 5409 हो गए हैं और  अब तक 37 लोग जान गंवा चुके हैं।

बिहार में 70 साल  के बुजु्र्ग ने तोड़ा दम, राज्य में 5वीं मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 92 नए केस सामने आए हैं, राज्य में कुल मामले 1, 548 हो गए हैं। अब तक 79 लोगों की मौत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं, कुल केस 793 हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर सरकार हिमाचल में फिलहाल कोरोना के 6 ऐक्टिव मामले हैं। राज्य में अब तक 2 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है और 34 लोगों अब तक ठीक हो चुके हैं। बिहार के  सासाराम के 70 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में यह 5वीं मौत है। बिहार में सात नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 549 हो गई है।

जून-जुलाई तक बढ़ेंगे मामलेः एम्स डायरेक्टर

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि भारत में मौजूदा आंकलन के मुताबिक कोविड 19 अभी खत्‍म होने वाला नहीं है। इसका पीक जून और जुलाई में आएगा। डॉ.गुलेरिया ने कहा, 'जिस तरह से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे यह जाहिर है कि जून और जुलाई में यह चरम पर होगा। इन दो महीनों में इसके सर्वाधिक मामले सामने आ सकते हैं।' उन्होंने कहा कि  हालांकि इसकी रोकथाम के कुछ हुए उपाय हैं लेकिन यह समय के साथ ही पता चलेगा कि वह कितने कारगर हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona, patients, number, 54, 512, country, 1833, deaths, 72 inmates, Arthu, r jail, Mumbai, positive
OUTLOOK 07 May, 2020
Advertisement