Advertisement
14 January 2022

कोरोनाः दिल्ली में 30% के पार पहुंचा पॉजिटिविटी रेट; 24 घंटों में कोरोना के 24,383 नए मामले, 34 की मौत

FILE PHOTO

दिल्ली में शुक्रवार को 24,383 कोविड-19 के मामले सामने आए और 34 लोगों की मौत हुई, जबकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 30.64 प्रतिशत हो गया। हालांकि नए मामलों की संख्या गुरुवार की तुलना में कम थी, लेकिन पॉजिटिविटी रेट दर में वृद्धि हुई।

आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार की पॉजिटिविटी रेट 1 मई के बाद सबसे ज्यादा है, जब यह 31.61 फीसदी था। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2,529 मरीज अस्पतालों में हैं। 815 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जिनमें 99 वेंटिलेटर पर हैं।

गुरुवार को, दिल्ली ने 28,867 कोविड-19 के मामले महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे ज्यादा थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 29.21 प्रतिशत था। दिल्ली का पिछला सबसे बड़ा दैनिक उछाल 28,395 मामलों में पिछले साल 20 अप्रैल को दर्ज किया गया था। बुधवार को, दिल्ली में 40 मौतें हुई थीं, जो पिछले साल 10 जून के बाद सबसे अधिक थी, जब 44 मौतें दर्ज की गई थीं।

Advertisement

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,64,202 नए मामले सामने आए हैं। कल कोरोना के 2.47 लाख से ज्‍यादा मामले सामने आए थे। वहीं देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर के 5,753 हो गए हैं। कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामलों में 4.83 फीसदी की बढोतरी हुई है। सक्रिय मामलों की संख्‍या भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है। कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर के 12,72,073 तक पहुंच गए हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों का 3.48 फीसदी तक पहुंच गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona, Positivity rate, Delhi, corona, दिल्ली, कोरोना
OUTLOOK 14 January, 2022
Advertisement