Advertisement
07 October 2021

5 राज्यों में अब भी कोरोना चिंताजनक, तीसरी लहर से बचाव के लिए अगले तीन महीने बेहद अहम: स्वास्थ्य मंत्रालय

FILE PHOTO

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को आगाह किया कि महामारी की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है। अक्टूबर से दिसंबर तक यानी तीन महीने लोगों को अधिक सतर्क रहना होगा। त्योहारों और शादियों के दौरान कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है।  सरकार ने लोगों से भीड़-भाड़ से बचने और कोरोना उचित व्यवहार के पालन का अनुरोध किया है। नीति आयोग का कहना है कि 71 फीसद जनसंख्या को वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिल जाने के बावजूद तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 5 राज्य ऐसे हैं जहां अभी भी 10 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले बने हुए हैं। केरल में 1.22 लाख के करीब एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में 36 हजार के करीब सक्रिय मामले हैं। तमिलनाडु, मिजोरम और कर्नाटक में भी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अधिक है। उऩ्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वीकली पॉजिटिविटी दर पिछले हफ्ते घटकर 1.68% पर आ गई। इससे पहले यह 5.86% थी। उन्होंने कि संक्रमण की स्थिति फिलहाल भले ही नियंत्रण में दिख रही हो, लेकिन जरा सी भी लापरवाही से यह बिगड़ सकती है।

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब भी नौ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 34 जिलों में कोरोना संक्रमण की दर 10 फीसद से अधिक बनी हुई है, जबकि 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 28 जिलों में यह पांच से 10 फीसद के बीच है। जुलाई महीने में आइसीएमआर ने अक्टूबर से दिसंबर के बीच  कोरोना की तीसरी लहर आने के आशंका जताई थी। लेकिन साथ ही यह भी साफ कर दिया था कि तीसरी लहर कोरोना की दूसरी लहर की तुलना में कमजोर होगी और यह टीकाकरण से लेकर वायरस में म्यूटेशन तक कई कारकों पर निर्भर करेगी।

Advertisement

नीति आयोग के डाक्टर वीके पाल के अनुसार पूरे देश में 28 हजार लेबोरेटरी में कोरोना वायरस के म्यूटेशन पर लगातार नजर रखी जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ऐसा म्यूटेशन सामने नहीं आया है, जो डेल्टा म्यूटेशन की तुलना में अधिक संक्रामक हो। वैसे उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि म्यूटेशन और तीसरी लहर का इंतजार किए बिना सरकार अपनी तैयारियों में जुटी है और 71 फीसद से अधिक व्यस्क लोगों को एक डोज का टीकाकरण इसी का नतीजा है।

उऩ्होंने कहा कि दूसरी लहर से सीख लेते हुए सरकार तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके तहत प्रतिदिन 4.5 से पांच लाख नए केस आने की स्थिति में लोगों को इलाज मुहैया कराने की पूरी तैयारी हो चुकी है। जबकि दूसरी लहर के दौरान लगभग चार लाख नए केस प्रतिदिन आ रहे थे। बता दें कि बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 22,605 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में करीब 20 फीसदी का उछाल है। एक दिन पहले यानी बुधवार को कुल 18,833 नए मामले सामने आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में 315 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 24,611 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona, कोरोना, 5 states; Next three months, third wave, Health Ministry, स्वास्थ्य मंत्रालय
OUTLOOK 07 October, 2021
Advertisement