Advertisement
05 November 2021

कोरोना वायरस: देश में बीते दिन आए 12,729 नए मामले, 221 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। आज कोविड-19 के 12,729 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 221 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 59 हजार 873 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर  1,48,922 रह गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 12 हजार 165 लोग ठीक हुए हैं। देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 48 हजार 922 है। देश में अबतक 3 करोड़ 37 लाख 24 हजार 959 लोग ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 5 लाख 65 हजार 276 डोज दी गईं, जिसके बाद देश में अबतक 107 करोड़ 70 लाख 46 हजार 116 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

Advertisement

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,545 नए मामले सामने आए हैं और महामारी से और 136 संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 49.95 लाख को पार कर गए हैं जबकि कुल मृतक संख्या 32,734 पहुंच गई है। सरकार की विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार से 5,963 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 48,87,350 पहुंच गई है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona Virus, India reports, 12729 new cases, 221 deaths
OUTLOOK 05 November, 2021
Advertisement