Advertisement
25 February 2022

कोरोना: दिल्ली में सोमवार से नाईट कर्फ्यू सहित ये पाबंदियां होंगी खत्म, डीडीएमए की बैठक में हुआ फैसला

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। वहीं, मामलों में गिरावट को देखते हुए दिल्ली में कोरोना पाबंदियों में और ढील दिए जाने को लेकर आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की अहम बैठक हुई।

बता दें कि इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई लोग मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक कोविड की मौजूदा स्थिति पर मीटिंग के दौरान काफी चर्चा हुई और तमाम कोरोना प्रतिबंधों को हटाए जाने पर फैसला लिया गया।

 

Advertisement

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'स्थिति में सुधार की वजह से डीडीएमए ने सभी प्रतिबंध वापस ले लिए हैं। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन काम करेंगे। मास्क नहीं पहनने पर अब 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और सरकार इसको लेकर कड़ी नजर रखेगी।


इन पाबंदियों में दी गई ढील

-    सभी प्रतिबंध सोमवार से हटाए जा सकते हैं।

-    साथ ही कहा गया कि अगर कोरोना के मामले और कम हुए तो अप्रैल से पूरी तरह से स्कूल को खोला जा सकता है।

-    मास्क ना पहनने पर 2000 के जुर्माने को कम करके 500 किया जा सकता है।

-    सभी प्रतिबंध हटने का मतलब दिल्ली में सोमवार से नाईट कर्फ्यू सहित सभी कोरोना पाबन्दियों को हटाने का फैसला लिया गया।

-    बसों और मेट्रो में खड़े होकर सफर करने की अनुमति मिलेगी।

-    दिल्ली में दुकानों और रेस्टॉरेंट खोलने की समय सीमा भी ख़त्म होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona Virus, Corona restrictions, Night curfew, Delhi, from Monday, DDMA meeting
OUTLOOK 25 February, 2022
Advertisement