Advertisement
20 March 2020

कोरोना वायरसः यूपी सरकार ने लखनऊ के ताज होटल को किया बंद, यहां पार्टी में शरीक हुई थीं कनिका

File Photo

बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लखनऊ में हड़कंप मच गया है। कनिका दस दिन पहले यूके से लौटी थीं और यहां एक पार्टी में शामिल हुई थीं। इस पार्टी में कई बड़े अफसर और नेता भी शरीक हुए थे, जिन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। वहीं,कनिका कपूर को भी आइसोलेशन में रखा गया है। जिस ताज होटल में पार्टी हुई थी उसे डीएम ने अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। लखनऊ डीएम ने उन सभी क्षेत्रों को बंद करने का आदेश दिया हैं जहां बॉलीवुड गायिका कनिका पिछले सात दिनों के दौरान गई थीं। यह आदेश 31 मार्च तक लागू रहेगा।

24 घंटे में की रिपोर्ट तलब

वहीं, यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कनिका कपूर की पार्टियों की लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश से 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि लखनऊ, कानपुर और नोएडा को सेनीटाइज  किया जाएगा। इन शहरों में लॉक डाउन की घोषणा की गई है।

Advertisement

लखनऊ के कुछ इलाकों में लॉकडाउन

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ के कुछ इलाकों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। लखनऊ के डीएम ने कहा है कि 23 मार्च तक सभी दफ्तर और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। लेकिन अस्पताल, मेडिकल स्टोर, रसोई गैस, दूध और राशन की दुकानें खुली रहेंगी। लखनऊ के खुर्रम नगर, विकास नगर, अलीगंज, महानगर, गुडंबा और इंदिरा नगर में सभी दफ्तर, संस्था और प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं जिसके तहत सभी बार, कैफे, हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर बंद रहेंगे।

यूके से लौंटी थी कनिका

हाल में कनिका कपूर यूके से लौटकर आई थीं। उनका घर लखनऊ के ही महानगर इलाके में है। वह केजीएमयू अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती हैं। अब उनके कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पूरी सोसायटी को क्वारंटाइन प्रक्रिया के तहत 14 दिन के आइसोलेशन में रखा गया है। इससे पहले कनिका कपूर ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पिछले चार दिन से मुझमें फ्लू के लक्षण हैं, मैंने खुद का चेकअप कराया और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से क्वारंटाइन में हैं और मेडिकल सलाह का पालन कर रहे हैं।'

नेताओं ने किया क्वारंटाइन

कनिका कपूर लखनऊ की जिस पार्टी में शामिल हुई थीं, उसमें बड़े नेता और अफसर भी थे जिसमें यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, पूर्व सीएम विजया राजे सिंधिया और बेटे दुष्यंत सिंह भी थे जिन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस से चार मौत हो चुकी हैं और संक्रमण के 223 मामले सामने आए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 20 March, 2020
Advertisement