कोरोना के मौत के मामलों में फिर आया उछाल; 24 घंटे में 149 लोगों की मौत, केंद्र का राज्यों को पत्र
देश में एक दिन में कोरोना के 2,528 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,04,005 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 29,181 रह गई है। देश में 149 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,16,281 हो गई। बीते दिन कोरोना से मौत का आंकड़ा 60 था और उससे पहले संक्रमण से 98 लोगों की मौत हुई थी। इस समय दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोपीय देशों में जिस तरह से कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है उसने भारत सरकार को अलर्ट कर दिया है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखी और संक्रमण दोबारा न फैले इसके लिए सतर्क रहने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं।
कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 29,181 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,618 की कमी दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि साप्ताहिक और दैनिक संक्रमण की दरों में भी लगातार कमी देखने को मिली है।
अभी तक कुल 4,24,58,543 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 180.97 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
देश में अब तक महामारी से 5,16,281 लोगों की मौत हो चुकी है और इसमें से 1,43,762 मरीज महाराष्ट्र के थे. मौत के कुल मामलों में 67,138 मरीज केरल के थे. इसके अलावा 40,028 मरीज कर्नाटक, 38,025 तमिलनाडु, 26,145 दिल्ली, 23,492 उत्तर प्रदेश और 21,192 पश्चिम बंगाल के थे.