ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन: हर्षवर्धन बोले- घबराने की आवश्यकता नहीं, ये काल्पनिक बातें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार के संक्रमण स्ट्रेन को लेकर कहा कि सरकार सतर्क है और घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहना चाहूंगा कि ये काल्पनिक स्थितियां हैं, ये काल्पनिक बातें है, ये काल्पनिक चिंताएं हैं.। अपने आप को इससे दूर रखें।’’
डा हर्षवर्धन ने कहा कि सरकार ने पिछले एक साल में हर वह काम किया है, जो कोविड-19 से निपटने के लिए महत्वपूर्ण था। उन्होंनेकहा, ‘‘सरकार हर चीज के बारे में पूरी तरह जागरुक है। मै इतना कहना चाहूंगा कि इतना घबराने की कोई जरूरत नहीं है, जैसा कि देखा जा रहा है।’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगाई जाए। उन्होंने यह ट्वीट ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद किया है। इस नए स्ट्रेन को सुपर स्प्रेडर माना जा रहा है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, "यूके में कोरोना के नए म्यूटेशन का पता चला है जो कि सुपर स्प्रेडर है। मैं केंद्र सरकार के अपील करता हूं कि यूके से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगाई जाए।'
बता दे किब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार के संक्रमण स्ट्रेन की दर अचानक से बढ़ गई है. जिसे देखते हुए रविवार से सख्त पाबंदियों के साथ लॉकडाउन लागू किया गया है। फिलहाल अचानक से बढ़ी कोरोना संक्रमण की दर के कारण बेल्जियम और नीदरलैंड ने रविवार को यूके से उड़ानें निलंबित कर दीं है।